उत्तरप्रदेश - गोरखपुर
पहली पत्नी की हत्या के आरोप में जमानत पर रिहा विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने रचाई दूसरी शादी।Don News Express
उत्तर प्रदेश :-
महराजगंज के नौतनवा से निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी मंगलवार को दोबारा विवाह के बंधन में बंध गए। अमनमणि गोरखपुर के एक होटल में ओनिश पांडेय के साथ सात फेरे लिए। लॉकडाउन की वजह से विवाह में सिर्फ करीबी लोगों को ही बुलाया गया है।
अमनमणि पर पूर्व पत्नी सारा सिंह की हत्या का है आरोप
अमनमणि त्रिपाठी पर अपनी पूर्व पत्नी सारा सिंह की हत्या का आरोप है। मामले की जांच सीबीआई ने की थी और फरवरी 2017 को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी जिसमें अमनमणि को मुख्य आरोपी बनाया गया है। समाजवादी पार्टी की सरकार में सारा की मां को न्याय दिलाने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव निष्पक्ष जांच की बात की थी।
हालांकि इस मामले में तब ट्विस्ट आया जब अखिलेश यादव के विरोध किए जाने के बाद भी समाजवादी पार्टी की तरफ से इनको नौतनवा सीट से विधानसभा का टिकट दे दिया गया। जब इसका विरोध शुरू हुआ तो एसपी ने दागी नेताओं को टिकट नहीं देने की बात करते हुए टिकट वापस ले लिया। निर्दलीय चुनाव लडऩे के बाद भी अमनमणि त्रिपाठी नौतनवा से जीत गए।
मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे अमरमणि त्रिपाठी
Don News Express Team). (आबिश इमाम "सनी" ज़िला क्राइम रिपोर्टर) Mobile 9125929558
(अजादार हुसैन जिला संवाददाता जौनपुर) Mob. 7651905840
(मोहम्मद शारिक खान")विशेष संवाददाता"7275477001
(आज़म ज़ैदी मंडल प्रभारी) Mobile 7607148319 सैय्यद क़ायम रज़ा रिज़वी मंडल प्रभारी लखनऊ मोबाइल :9452088755


0 Comments