Recent Tube

header ads

भाजपा सरकार प्रदेश में केवल नाम बदलने का काम बहुत अच्छे से करती है: दिग्विजयसिंह।Don News Express


राजकीय मेडिकल कालेज के निर्माण में लापरवाही और खिड़की दरवाजा उखाड़े जाने को लेकर सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव के नेतृत्व में सपा नेता रजनीश मिश्रा के  भुवालापटटी आवास पर  मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य में देरी को लेकर बैठक किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा दिग्विजय सिंह देव ,लोहिया वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर निर्मल कुमार , युवजन सभा प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी  ने बैठक किया बैठक में  छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष  दिग्विजय सिंह देव ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में विकास की मंशा  नहीं है जौनपुर का मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर का मेडिकल कॉलेज ,चंदौली का मेडिकल कॉलेज का निर्माणाधीन को लेकर  विकास के नाम पर शुन्य  है योगी सरकार ने बहुत सारी परियोजना   रोक रखी है कि यह अखिलेश यादव की परियोजना है योगी सरकार के मन में है कि  कहीं यह सब   परियोजना  तैयार हो जाती है तो इसका इसका श्रेय अखिलेश को मिलेगा  भाजपा सरकार प्रदेश में  केवल नाम बदलने का काम बहुत अच्छे से  करती है जिस प्रकार जौनपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज का नाम बदल दिया देव ने कहा कि  आज जौनपुर का मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो गया होता तो उत्तर प्रदेश की जनता का  इलाज आसानी से हो जाता  और लोगों को इसका फायदा पहुंचता लेकिन  योगी सरकार नहीं चाहती कि  मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो आज पांच साल होने के बाद भी मेडिकल कॉलेज का निर्माण महज चालिस फिसदी ही हो सका इससे सरकार की निर्माण कार्य में हो रही लापरवाही का अंदाज लगाया जा सकता है      बैठक में प्रदेश अध्यक्ष  देव ने कहा कि विगत कुछ वर्ष पहले  रजनीश मिश्रा ने  राजकीय मेडिकल कॉलेज का  नाम बदलने को लेकर योगी को काला झंडा दिखाया था जिस पर प्रशासन ने दाहिने पैर का  प्लास से नाखून उखाड़  लिया और बर्बरता पूर्ण तरीके से लाठी डंडे  और बूट से मारा पीटा गया उसके बाद रजनीश को जिला जेल भेज दिया गया   प्रदेश अध्यक्ष ने रजनीश मिश्रा को बैठक में  भरोसा दिलाया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पूरी समाजवादी पार्टी रजनीश मिश्रा के साथ खड़ी है सरकार बनने पर पुलिस कर्मियों के ऊपर कार्रवाई होगी बैठक में मेडिकल कालेज आन्दोलन के संयोजक अजीत यादव बाबा ,  पूर्व छात्र सभा जिलाध्यक्ष अतुल सिंह, छात्र सभा जिला अध्यक्ष नवनीत यादव  बिट्टू, सपा नेता विकास यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष युवजन सभा राघवेंद्र यादव , आर. बी यादव , विनोद शर्मा , प्रदीप यादव बाबा ,दिपक गोस्वामी रहे
Don News Express Team).         (आबिश इमाम "सनी" ज़िला क्राइम रिपोर्टर) Mobile 9125929558
(अजादार हुसैन जिला संवाददाता जौनपुर) Mob. 7651905840
(मोहम्मद शारिक खान")विशेष संवाददाता"7275477001
(आज़म ज़ैदी मंडल प्रभारी) Mobile 7607148319 सैय्यद क़ायम रज़ा रिज़वी मंडल प्रभारी लखनऊ मोबाइल :9452088755

Post a Comment

0 Comments