वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्र की गाड़ी रोका तो, नगर पंचायत अध्यक्ष को लगा नागवार।
पुलिस को बोले दलाल व हरामखोर, होश में रहने की दी हिदायत। अध्यक्ष पुत्र ने कहा कि सपा सरकार होती तो बताते।
इजहार हुसैन/ अंकित श्रीवास्तव
जफराबाद/सिरकोनी (जौनपुर) नगर पंचायत में स्थित पुलिस चौकी पर वाहन चेकिंग के दौरान जब नियम का पालन न करने पर पुलिसकर्मियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्र की गाड़ी को रोका तो, नगर पंचायत अध्यक्ष को नागवार लग गया। तैश में आकर नगर पंचायत अध्यक्ष पुलिस चौकी पर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों से बहस के साथ दुर्व्यवहार करने लगे। उनके पुत्र के द्वारा सपा सरकार ना होने की वार्निंग, तथा लॉकडाउन खत्म होने के बाद पुलिस को बताने की धमकी देने का वीडियो वायरल हो गया।
दो दिन पूर्व सोमवार को उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जाफराबाद पुलिस चौकी इंचार्ज वरुणेंद्र राय के नेतृत्व में जफराबाद बाजार में पुलिस कर्मियों द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था। चौकी इंचार्ज वरुणेंद्र राय ने बताया कि चेकिंग के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार बरनवाल के पुत्र शिवम बरनवाल बिना हेलमेट व मास्क के एक बाइक पर दो लोग सवार होकर जा रहे थे। पुलिस ने रोक लिया। नियम का पालन करने की बात पर बहस करने लगे। थोड़ी ही देर बाद नगर पंचायत अध्यक्ष भी पुलिस चौकी पर पहुंच गए। पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने लगे। चौकी इंचार्ज ने बताया कि पुलिस वालों को तमाम अनाप-शनाप बातें कहने लगे। चौकी पर तैनात सिपाहीयों को हरामखोर, दलाल व होश में रहने की बात कहने लगे। पुलिस वालों को तथा चौकी को दलाली का अड्डा बोलने लगे। इतना ही नहीं लाग डाउन समाप्त होने के बाद पुलिस वालों को देख लेने तथा बताने की धमकी देकर गए। चौकी इंचार्ज ने कहा कि जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कराने के लिए लगातार नगर पंचायत में हम पुलिस कर्मियों के द्वारा लाउडस्पीकर से जानकारी दी जा रही है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं नगर पंचायत के जिम्मेदार नागरिक चेयरमैन द्वारा धमकियों के साथ अड़चनें पैदा की जा रही है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया है। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों के संज्ञान में डाल दी गई है।
नगर पंचायत अध्यक्ष के वायरल वीडियो के बारे में उनका पक्ष जानने के लिए कई बार फोन लगाने पर उनका फोन रिसीव नहीं हो रहा है।
0 Comments