Recent Tube

header ads

जौनपुर ज़िला कांग्रेस की नयी कमेटी घोषित, युवाओ को मिली तरजीह,जाने किसको क्या बनाया गया :Don News Express




जौनपुर। कांग्रेस पार्टी की बहुप्रतिक्षित जौनपुर जिला कमेटी की लिस्ट गुरूवार को आ गयी। नई कमेटी में ज्यादातर युवाओं को तरजीह दिया गया है।  उत्तर प्रदेश कार्यालय से आयी सूची में सभी वर्गो को जोड़ने व हर क्षेत्र में पहुंचने के लिए भारी भरकम कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें पांच उपाध्यक्ष, नौ महासचिव, एक कोषाध्यक्ष और 27 लोगो को सचिव की जिम्मेदारी सौपी गयी है।
 इस नयी कार्यकारणी की जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने पार्टी कार्यालय पर विधिवत घोषणा की

उपाध्यक्ष पद पर
1-    राकेश मिश्रा,विशाल सिंह
2-    हुकुम,विकास तिवारी,
3-    सुरेन्द्र वीर विक्रम बहादुर सिंह "बाबा",
4-    गीता चौरसिया,
1-धर्मेन्द्र निषाद को कोषाध्यक्ष,
महासचिव पद पर
1-राजेश गौतम
2-इंद्रमणी दुबे
3- हीरालाल पाल
4-आजम जैदी
5-उस्मान अली
6-राजकुमार निषाद
7-नीरज राय
8- डॉ प्रमोद सिंह
9- श्रीमती नीलम साहू
जिला सचिव पद पर
1-शिव मिश्रा
2-रविशंकर शुक्ला
3- ज्ञानेश सिंह
5-    महेंद्र बेलवंशी
6-    विकास अस्थाना
7-    प्रवीण सिंह पिंटू
8-    देवेंद्र मिश्रा
9-    हासिम अली शाह आलम
10- संतोष गिरी
11- जयप्रकाश तिवारी
12- संजय सिंह चौहान
13- सत्यव्रत उपाध्याय
14- प्रतिभा गौतम
15- प्रेमचंद्र यादव
16- राजीव निषाद
17- शैलेंद्र सिंह
18- ओम प्रकाश गुप्ता
19-  विजय प्रजापति
20-  शिव शंकर सरोज
21-  श्रीमती मंजू बनवासी
22-  इंद्रजीत गौतम
23- सुरेश गौड़
24- राजकुमार शर्मा
25- रोहित यादव
26- राजेश विश्वकर्मा एवं
27- राजकुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments