Recent Tube

header ads

करणी सेना करने जा रही वर्चुअल रैली : उर्वशी सिंह।Don News Express

करणी सेना करने जा रही वर्चुअल रैली : उर्वशी सिंह


जौनपुर। करणी सेना की मंडल अध्यक्ष वाराणसी महिला शक्ति उर्वशी सिंह ने बताया कि करणी सेना

हिंदुस्तान की सबसे बड़ी ऐतिहासिक वर्चुअल रैली करने जा रही है , जिसके माध्यम से जन जन तक जोड़ने का प्रयास किया जाएगा, सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु पर सीबीआई जांच हो जैसे मुद्दों को उठाया जाएगा। आर्थिक आधार पर आरक्षण हो इस पर भी संबोधन दिया जाएगा। किस प्रकार से हम चीन को नस्तेनाबूत कर सकते हैं इस पर भी वार्ता होगी। करणी सेना प्रतिबद्ध है भारत वर्ष की सेवा के लिये। आप सभी भारत वासियों से निवेदन है की इस रैली से जोड़ करके इस रैली का हिस्सा बन इसको अभूतपूर्व बनाएं

Post a Comment

0 Comments