Recent Tube

header ads

जौनपुर: आज 35 पाज़ीटिव केस मिले,अब 489 मरीज़ों का हो रहा इलाज।Don News Express

जानिए आज कितने लोग हुए पॉजिटिव , कितने लोग हुए ठीक

 जौनपुर।  डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आज 1288 सैमपल के रिजल्ट आया है ।जिसमे 1240 नेगेटिव है और 35 पॉजिटव है तथा 13सैमपल की क्वालिटी खराब होने के कारण दोबारा किए जाने है। आज 9 पेसेंट ठीक भी हुए हैं। 1311जनपद में कोरोना पॉजिटिव है। अब तक जनपद में 21की मृत्यु हुई है । 801मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं। मरीज का इलाज चल रहा है । जिन 489 मरीजों का इलाज चल रहा है इनमें 4 का इलाज इलाहाबाद में ,6का बनारस में 5लखनऊ ,1 मिर्जापुर और 2 आजमगढ़,noida me3,और 463का जौनपुर में चल रहा है।


Post a Comment

0 Comments