आगामी मल्हनी उपचुनाव और त्रिस्तरीय चुनाव को देखते हुए
मिशन 2022 की तैयारी के लिए निकले निषाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष डा संजय कुमार निषाद मिशनरी साथियों को सहेजने के लिए एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा की आगमी मल्हनी चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओ को जित का मंत्र देने के लिए पहुचे
जौनपुर । आज निषाद पार्टी के लोगों द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें दूर-दूर से पधारे सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी की सदस्यता ग्रहण की गई।कार्यकर्ताओ ने आरती के साथ जयघोष करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय निषाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि जौनपुर एक क्रांतिकारी धरती है और यहाँ मछुआरों की संख्या सबसे अधिक है। पिछले विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी मल्हनी सीट पर दूसरे नंबर थे पहला चुनाव था आगामी विधानसभा चुनाव निषाद पार्टी सर्वाधिक मतों से जीत होगी। कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया पोलिटिकल पावर ओटर के पास है गरीबी दूर करने का शक्ति वोट में है नौकरी लेने की शक्ति वोट में है इसलिए ओटर के पास जाएं राजनैतिक शक्ति लेने के लिए अगर आपको अपमानित भी होना पड़े अपमान सहने के लिए तैयार रहें वोटर को वोट की कीमत वोट की शक्ति लोकतंत्र की शक्ति बताएं वोटर को अशिक्षा गरीबी और दुर्दशा के कारण और दल से निवारण भी बताएं। यहाँ के लोगो को विधानसभा से कोसों दूर रखा जाता है। आजादी के 70 साल से लोकतंत्र की स्थापना इसीलिए हुई थी किस देश से गरीबी खत्म हो जाए। वही चालाक लोग हम गरीब लोगों को राजनीतिक मोहरा बनाकर रखते हैं जो कि आने वाले चुनाव में प्रयोग करते हैं। इस कॅरोना काल में मैं सभी कार्यकर्ताओं को बताने आया हूं कि राजनीति का पावर सबसे बड़ा है। राजनीतिक शक्ति जो होती है वह भगवान की शक्ति से भी ज्यादा शक्तिशाली होती है। हम लोग इतने ज्यादा संख्या में हैं कि हम लोग अगर अपने एकता और शक्ति का प्रयोग करने लगे तो सभी लोग झंडे के नीचे आ जाएंगे। जिला अध्यक्ष अमरनाथ निषाद ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निषाद पार्टी त्रिस्तरीय चुनाव सभी सीटों पर लड़ेगी जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है । पार्टी को मजबूत बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी तथा हर वर्ग का विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस कार्यक्रम का संचालन डा संदिप निषाद कई लोगों ने निषाद पार्टी की सदस्यता ली।तथा मौके पर R. N. E. P. जिला अध्यक्ष डा रामचरित निषाद निषाद पार्टी प्रान्तीय अध्यक्ष राम भारत निषाद ओमप्रकाश चंद्रेश निषाद अरविंद निषाद जिला उपाध्यक्ष राजकरन निषाद पार्टी जिला उपाध्यक्ष डा लालता निषाद साहब लाल गौतम, दयाराम यादव रामआसरे विश्वकर्मा वेदप्रकाश पाल बिधान सभा अध्यक्षदसरथ विन्द
0 Comments