Recent Tube

header ads

अधेड़ की मौत से आक्रोशित परिजनों ने किया राजमार्ग अवरूद्ध।Don News Express


अधेड़ की मौत से आक्रोशित परिजनों ने किया राजमार्ग अवरूद्ध

जमीनी विवाद को लेकर हुई थी
मारपीट

सुइथाकला ।सरपतहां थाना क्षेत्र के भगासा गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल अधेड़ की उपचार के दौरान मौत हो गयी।  घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने शुक्रवार को 11बजे शव को सरपतहां मोड़ के पास लखनऊ बलिया राजमार्ग पर रखकर चक्का जाम कर दिया। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम उक्त गांव निवासी रामेश्वर(50) पुत्र जगन्नाथ का पड़ोस के हीं बसन्त लाल से खेत में मेड़ बाधने को लेकर हुए विवाद के दौरान मारपीट हो गयी,जिसमें दोनों गम्भीर रूप से  जख्मी हो गए। परिजन इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुइथाकला ले गये जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत दोनों को  बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया ग

या था, जिला अस्पताल में गम्भीर स्थिति देखकर रामेश्वर को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।ट्रामा सेंटर पहुंचते हीं उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर लगते हीं परिवार में कोहराम मच गया।मामले में प्रभारी निरीक्षक सरपतहां पंकज पाण्डेय द्वारा मृतक के पुत्र अशोक की तहरीर पर आरोपी बसन्त लाल व भिखनापुर निवासी सिन्टू सिंह के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 304 व 3(2)5  एस.सी.एस.टी.एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करने के साथ हीं आरोपी की गिरफ्तारी की लिए दबिश दी जा रही थी। इधर घटना से आक्रोशित मृतक के परिजन शव को को लेकर भगासा तिराहे पर पहुंच गये और शव रखकर मार्ग अवरुद्ध कर दिए।सूचना मिलते हीं प्रभारी निरीक्षक सरपतहां मय फोर्स मौके पर पहुंच गये और लोगों को समझा बुझाकर शान्त कराए तथा परिजन शव अन्तिम संस्कार करने के लिए तैयार हुए। परिजन शव को लेकर बरबसपुर तिराहे तक आए फिर वहीं से सरपतहां की तरफ चल दिए और  पुनः राजमार्ग पर शव रखकर मार्ग अवरुद्ध कर दिए। सूचना मिलते हीं पुलिस बल के साथ प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुधीर मिश्रा व राम विलास सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी विवेक तिवारी उपनिरीक्षक सुधीर कुमार व राम नारायण गिरी तथा थानाध्यक्ष खुटहन मय फोर्स मौके पर पहुंच गये। मार्ग अवरुद्ध होने से दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। मृतक के परिजन दूसरे आरोपी के नाम में संशोधन व मुकदमे की धारा बदलने की जिद पर अड़े हुए थे।मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी शाहगंज जितेन्द्र कुमार दूबे ने लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया,इसके पश्चात परिजन शव का अन्तिम संस्कार करने गये।      


Post a Comment

0 Comments