Recent Tube

header ads

100से अधिक ब्राह्मण भाईयो की बेरहमी से हत्या पर उनकी आत्मा की शान्ति हेतू हवन पूजन, Don News Express

आज दिनांक 15- 07-2020 को उत्तर प्रदेश मे निरंतर हो रहे ब्राह्मणो की हत्या से दुखी होकर आज उनकी आत्मा की शान्ति हेतू हवन पुजन किया गया ।। उक्त अवसर पर विनीत कुमार दुबे ने कहा कि उप्र के कई जनपदो मे पिछले 28-30 दिनो मे   लगातार 100से अधिक ब्राह्मण भाईयो की बेरहमी से हत्या कर दी यह सब शासन प्रशासन के नाक के नीचे से हो रहा है सरकार न ही कोई शोक प्रकट कर रही है पुलिस प्रशासन के हौसले पस्त है इन हत्याओ मे प्रमुख प्रयागराज-के विमलेश पाडे 40की व उनके पुरे परिवार प्रिस पाडे आदि की निर्मम हत्या की गई 
इन सभी घटनाओ से ब्राह्मण समाज मे काफी रोष है
इस अवसर पर वेदप्रकाश दूबे,विनीत दूबे,धर्मेन्द्र दुबे,युगल दूबे ,हसमुख राहुल दुबे आदि युवा कांग्रेस के साथी मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments