Recent Tube

header ads

दिनेश यादव ने वृद्धाश्रम में मनाया जन्मदिन।Don News Express

दिनेश यादव ने वृद्धाश्रम में मनाया जन्मदिन
जौनपुर। नगर के प्रेमराजपुर स्थित वृद्धाश्रम में सपा नेता दिनेश यादव फौजी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर फल व मिठाई वितरित किया। इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि बुजुर्गों के साथ समय व्यतीत करना अच्छा लगता है। इसलिए हम सबको खुशी के मौके पर उनके पास जाकर अपनी खुशी सांझा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए। बुजुर्ग लोगों ने अपना आशीर्वाद देते हुए श्री यादव की दीर्घायु व उन्नति के लिए प्रार्थना किया। उन्होंने कहा कि मुझे वृद्धाश्रम में आकर और यहां पर अपनी खुशी उनसे सांझा करने में अत्यंत सुकून और खुशी मिली। इस मौके पर डा. ब्रजेश कुमार यदुवंशी, संजय अस्थाना, अनिल फौजी, कमलेश फौजी, शिवशंकर फौजी, प्रेम यादव, राजेश यादव, पिंटू, पंकज आदि मौजूद रहे।

जेएनपी फोटो- 07
जौनपुर के प्रेमराजपुर स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्ग को फल एवं मिठाई वितरित करते सपा नेता दिनेश यादव सहित अन्य।

Post a Comment

0 Comments