Recent Tube

header ads

सपा सरकार बनने पर स्वo पारसनाथ यादव के नाम पर होगा राजकीय मेडिकल कालेज का नाम-दिग्विजय सिंह देव।Don News Express

*सपा सरकार बनने पर स्वo पारसनाथ यादव के नाम पर होगा राजकीय मेडिकल कालेज का नाम-दिग्विजय सिंह देव*

*जनपद का सियासी पारा बढा गये दिग्विजय सिंह देव*

*पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय से की शिष्टाचार भेंट टटोली नब्ज*

जौनपुर । समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरि,   लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डाo रामकरण निर्मल, छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव ने पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों से मुलाकात किया, पूर्व मंत्री केपी यादव के गांव उतरगांवा जाकर उनके पिता के निधन पर संवेदना व्यक्त किया, जिलापंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव के बडे़ भाई के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने साथ ही पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय के कबीरुद्दीनपुर स्थित आवास पर शिष्टाचार मुलाकात कर जनपद के सियासी नब्ज को टटोलने  का काम किया । इस शिष्टाचार मुलाकात के राजनीतिक दिग्गज अपने अपने ढ़ग से व्याख्या करने में जुटे हैं । प्रदेश अध्यक्षों द्वारा जनपद की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति के साथ मूलभूत समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए युवाओं में जोश भरने के साथ ही हर वर्ग से लिये गये फीडबैक के गम्भीर सियासी मायने निकाले जा रहे हैं

 । स्वo पारसनाथ यादव के निधन से रिक्त सीट पर यूं तो पूरे पूर्वांचल की नजर लगी है । जहां सपा को मल्हनी सीट के रुप में अपने किले को सुरक्षित रखने की चुनौती है, वहीं पूर्व सांसद धनन्जय सिंह को पिछले दो चुनावों मिली करारी हार का बदला लेने का मौका भी, अब ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो भविष्य के गर्भ में है । प्रदेश अध्यक्षों के दौरे को इसी सियासी जंग  से जोड़कर  राजनीतिक पंण्डित देख रहे हैं , प्रदेश अध्यक्षों का दल युवा नेता रजनीश मिश्रा , डाo लक्ष्मीकांत यादव, दीपक गोस्वामी, तहलका यादव, के घर पहुंचकर समाजवादी साथियों मे जोश भरा  तथा  ऋषि यादव की समाजवादी कुटिया में जाकर उनके कार्यों की तारीफ  कर हौसला बढा़या । एक सवाल के जबाब में दिग्विजय सिंह देव ने कहा कि सपा सरकार बनने पर मेडिकल कालेज का नाम स्वo पारस नाथ यादव के नाम पर होगा । रजनीश मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राजकीय मेडिकल कालेज का नाम भाजपा के पूर्व मंत्री के नाम पर रखे जाने से क्षुब्ध होकर काला झंडा दिखाकर विरोध करने पर जिस तरह शासन प्रशासन द्वारा प्रताडि़त किया गया था वह निंन्दनीय है । इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव, हिशामुद्दीन शाह, राहुल त्रिपाठी, अतुल सिंह, अमित यादव, राघवेन्द्र यादव, प्रमोद यादव ,शनि यादव,  बाबा यादव, आरबी यादव, विकास यादव, जेपी पाल, लालचन्द यादव, आदि मौजूर रहे ।Don News Express Team).         (आबिश इमाम "सनी" ज़िला क्राइम रिपोर्टर) Mobile 9125929558
(अजादार हुसैन जिला संवाददाता जौनपुर) Mob. 7651905840
(मोहम्मद शारिक खान")विशेष संवाददाता"7275477001
(आज़म ज़ैदी मंडल प्रभारी) Mobile 7607148319 सैय्यद क़ायम रज़ा रिज़वी मंडल प्रभारी लखनऊ मोबाइल :9452088755

Post a Comment

0 Comments