*कोरोना से लोगों को बचाने वाले योद्धाओं का लायन्स क्लब ने किया सम्मान*
लायन्स क्लब जौनपुर द्वारा डाक्टर्स डे की पूर्व संध्या पर,सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए,जिला अस्पताल के सभागार में,अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना से लोगों की जान बचाने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। जिससे सी.एम.ओ.डॉ रामजी पांडेय, सी.एम.एस. डॉ अनिल कुमार शर्मा,उप मुख्य चिकित्सधिकारी डॉ आर के सिंह,कोरोना नोडल डा एस के यादव,अर्थों सर्जन डा अभिमन्यु कुमार,अर्थों सर्जन डा आर के जायसवाल,सर्जन डा सैफ़ ख़ान,पेडियाट्रिक डा राम नगीना राम,पैथोलाजिस्ट डा शयान दास,आर्थो सर्जन डा एस पी नारायन,डेन्टल सर्जन डा मानसी उपाध्याय,पैथालाजिस्ट डा अनिल मौर्या आदि को माल्यार्पण व अंग वस्त्रम पहनाकर प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
संस्था अध्यक्ष सोना बैंकर ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाले चिकित्सकों को सम्मानित कर लायन्स क्लब जौनपुर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। मुख्य अतिथि मल्टिपल काउंसिल चेयरमैन डॉ क्षितिज शर्मा व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामजी पाण्डेय रहें।
इस अवसर पर डा रामजी पाण्डेय ने लायन्स क्लब की सराहना करते हुए कहा कि लायन्स सदस्य सदैव सेवा कार्य तो करते ही हैं लेकिन आज कोरोना से लड़ कर समाज की सेवा करने वाले डाक्टरों को सम्मानित कर इन चिकित्सकों का जो हौसला बढ़ाया है उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।
डा क्षितिज शर्मा ने कोविड-19 में जिला चिकित्सालय की शानदार व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि इस कोरोना काल में जिला अस्पताल का कोई भी डाक्टर कोरोना वायरस से पाज़िटिव नहीं हुआ। तथा कोरोना के मरीजों को ठीक करने में डाक्टरों ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया। आगे कहा कि कोई भी डाक्टर कभी सेवानिवृत्त नही होता और आज का दिन डा रामजी पाण्डेय जी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आर के सिंह ने कहा कि जब पत्नि, लड़कों व मित्रों ने साथ छोड़ दिया तो एक डाक्टर ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए कोरोना मरीजों की सेवा किया। बस डाक्टरों का उत्साह बनाये रखिए।
संचालन कैबिनेट सचिव सै मो मुस्तफा ने किया। आभार सचिव अनिल गुप्ता ने किया। इस अवसर पर शत्रु्घन मौर्य,प्रीति गुप्ता,परमजीत सिंह,राधेरमण जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
0 Comments