(अबिश इमाम सन्नी जिला क्राइम रिपोर्टर) जौनपुर
सुजानगंज क्षेत्र के सलारपुर गाँव में ग्राम समाज की विवाद को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमे करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार रामपति यादव और शिव नारायण के बीच ग्राम समाज की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था जो मंगलवार को खूनी संधर्ष का रूप ले लिया और जमकर लाठी-डंडे चलें जिसमें एक पक्ष से रामपति यादव (55), सालिक (60), राजेश (28), मुलायम (27), रामचंदर (50), बृजेश यादव (30), कोमल यादव (30), कन्हैया लाल (40), दूसरे पक्ष शिव नारायण यादव (42), ओमप्रकाश (38), विमला देवी (40) एवं बबलू (22) घायल हो गए। दोनों पक्षों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज पर इलाज कराया गया। घायलों में तीन की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस को लिखित सूचना दे दी गयी है। दोनों पक्षों का कहना है कि अभी चार दिन पहले भी मारपीट हुई थी जिसमे करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। जिसकी पुलिस को सूचना दी गयी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस की निष्क्रियता का ही नतीजा है कि चार दिन बाद यही विवाद दूसरी बार हुआ। पुलिस न तो मौके पर गयी न ही इस मामले को गंभीरता से ली। यदि अभी भी पुलिस ने गंभीरता से इसे नहीं लिया तो मामला गंभीर हो सकता है। पुलिस एन सी आर दर्ज कर अपना पल्ला झाड़ रही है।
0 Comments