Recent Tube

header ads

जौनपुर ज़िले में कोरोना का कहर जारी,आठ लोगो की रिपोर्ट आयी पॉज़िटिव।Don News Express

जौनपुर( Don News)डीएम दिनेश #कुमार सिंह ने बताया की आज कोरोना संक्रमित के  55 सैमपल के रिजल्ट आये 8 जिसमें #पाजिटिव और 47 #नेगेटिव हैं। आज के 8 मिलाकर अब तक 439 #कोरोना पाज़िटिव है ।    121लोग पहले ही ठीक हो चुके है।अब तक  कुल 242 ठीक हो चुके हैं। 5 की मृत्यु हो चुकी हैं। 190 लोगों का इलाज आज की तारीख में चल रहा है जिसमें 189 लोग पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हॉस्टल में स्थापित एल-1 समकक्ष अस्पताल में हैं तथा 1 लोग बनारस में।आज जो 8 पॉजिटिव आए हैं उसमें 2 दिल्ली के हैं  6 लोग मुंबई की हैऔर  1 रोहतक का शेष 1 स्थानीय  है  आज 172 नए लोगों के भी सैंपल  लिये गये।

Post a Comment

0 Comments