आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्व पारसनाथ यादव के श्रद्धांजलि अर्पित किया गया वहीं जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा की स्व पारसनाथ यादव के निधन पर समाजवादी पार्टी की बहुत बडी छती हुईं है जो पूरी नहीं
किया जा सकता और आज हम लोगों को उनके सघर्ष को स्मरण करने की जरुरत है और अपने जीवन में उतारने की जरुरत है वहीं जिलपंचायत अध्यक्ष राजबाहादुर यादव के बडे भाई बासदेव यादव के निधन पर भी श्रधांजलि दिया वही और सपा के कुछ और नेता के निधन पर शोक व्यक्त किया पूर्व विधायक ललंन प्रसाद यादव ने कहा कि पारसनाथ यादव ऐसे नेता थे कि 1985 से लगातार कुछ बर्षों के छोड संवैधानिक पद पर रहे उनकी कमी समाजवादी पार्टी को हमेशा रहेगी पूर्व विधायक अफजाल अहमद ने कहा कि स्व पारसनाथ यादव से जब मेरी पहली मुलाकात हुई थी 1985 मे तभी उनके तेवर देख हमको लगा था की ये नेता देश में अपनी पहचान बनायेगा आज उनकी निधन पर जौनपुर मे नहीं पूरे प्रदेश मे शोक की लहर है जो राजनीतिक इतिहास से उन्होंने ने रचा है वे यादगार है श्रद्धांजलि अर्पित करने में मुख्य रूप से हिसामुद्दीन शाह ,श्याम बहादुर पाल,अनवारुल हक,राहुल त्रिपाठी, श्रवण जयसवाल, रुक्सार अहमद, निजामुद्दीन, आर बी यादव,आरिफ हबीब, गजराज यादव,सै आरिफ, लाल मोहम्मद रायनी, रिजवान हैदर संजीव यादव, रामेश्वर निषाद, आसिफ, प्रिन्शू यादव,
0 Comments