Recent Tube

header ads

पार्टी की बहुत बड़ी क्षति हुईं है जो पूरी नहीं किया जा सकता:लालबहादुर यादव Don News Express

आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्व पारसनाथ यादव के श्रद्धांजलि अर्पित किया गया वहीं जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा की स्व पारसनाथ यादव के निधन पर समाजवादी पार्टी की बहुत बडी छती हुईं है जो पूरी नहीं
किया जा सकता और आज हम लोगों को उनके सघर्ष को स्मरण करने की जरुरत है और अपने जीवन में उतारने की जरुरत है वहीं जिलपंचायत अध्यक्ष राजबाहादुर यादव के बडे भाई बासदेव यादव के निधन पर भी श्रधांजलि दिया वही और सपा के कुछ और नेता के निधन पर शोक व्यक्त किया पूर्व विधायक ललंन प्रसाद यादव ने कहा कि पारसनाथ यादव ऐसे नेता थे कि 1985 से लगातार कुछ बर्षों के छोड संवैधानिक पद पर रहे उनकी कमी समाजवादी पार्टी को हमेशा रहेगी पूर्व विधायक अफजाल अहमद ने कहा कि स्व पारसनाथ यादव से जब मेरी पहली मुलाकात हुई थी 1985 मे तभी उनके तेवर देख हमको लगा था की ये नेता देश में अपनी पहचान बनायेगा आज उनकी निधन पर जौनपुर मे नहीं पूरे प्रदेश मे शोक की लहर है जो राजनीतिक इतिहास से उन्होंने ने रचा है वे यादगार है श्रद्धांजलि अर्पित करने में मुख्य रूप से हिसामुद्दीन शाह ,श्याम बहादुर पाल,अनवारुल हक,राहुल त्रिपाठी, श्रवण जयसवाल, रुक्सार अहमद, निजामुद्दीन, आर बी यादव,आरिफ हबीब, गजराज यादव,सै आरिफ, लाल मोहम्मद रायनी, रिजवान हैदर संजीव यादव, रामेश्वर निषाद, आसिफ, प्रिन्शू यादव,

Post a Comment

0 Comments