जौनपुर लोकतांत्रिक जनसत्ता दल के जिलाध्यक्ष विराज ठाकुर ने आज जिला प्रशासन को अपना माँग पत्र सौंपकर सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी गांव में हुए दो पक्षों की मारपीट की निष्पक्ष जांच व दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश को माँग पत्र सौपते हुए उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जिले का माहौल खराब किया जा रहा है, और जिस तरह से भदेठी गांव में एक तरफा कार्रवाई की जा रही है उसे लोगों में दहशत का माहौल कायम है।उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया कि पुलिस प्रशासन नाबालिग बच्चों को उठाकर जेल भेज चुकी है और उन पर भी गंभीर धाराओं के साथ-साथ गैंगस्टर एनएसए लगाया जा रहा है,ऐसे में कानून पर से जनता का विश्वास उठ जाएगा ।विराज ठाकुर ने मांग किया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और इस घटना के पीछे जो भी दोषी हो उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।इस मौके पर धर्मेंद्र यादव,आनंद सिंह,शुभम सिंह,राजन त्रिपाठी, राहुल सिंह,विनोद मोर्या,गोरखनाथ निषाद,सहित अन्य लोग मौजूद थे।
0 Comments