Recent Tube

header ads

मौलाना जावेद आब्दी 11 को जौनपुर बलुवाघाट में पढ़ेगें मजलिसे बरसी।Don News Express

मौलाना जावेद आब्दी 11 को जौनपुर बलुवाघाट में पढ़ेगें मजलिसे बरसी।

जौनपुर। पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी मरहूम सैयद इकबार कमर शहज़ादे व एनसीसी की पूर्व लेफ्टिनेंट मरहूमा हसन बांदी की मजलिसे बरसी रविवार को बलुआघाट स्थित मेंहदी वाली जमीन में सुबह दस बजे से शुरू होगी। मजलिस को खेताब करेगें आली जनाब मौलाना सैयद जावेद आब्दी नौगवां सादात हाल मुकीम नई दिल्ली। इससे पूर्व मजलिस का आगाज तिलावते कलाम पाक से होगा जबकि सोजख्वानी मरहूम नजर हसन एडवोकेट के हमनवां मेंहदी जैदी व उनके साथी करेगें। पेशख्वानी शोहरत जौनपुरी, तनवीर जौनपुरी व शम्शी आजाद करेगें। बाद खत्म मजलिस अंजुमन शमशीरे हैदरी नौहा व मातम करेगी। यह जानकारी हसनैन कमर दीपू ने दी है।

Post a Comment

0 Comments