बड़ी कंपनियां छोटे शहरों में खोल रहीं हैं फ्रंेचाइजी:धनंजय सिंह
फोटो--15 माई क्लीनर्स डॉट इन का उद्घाटन करते धनंजय सिंह व इंदू सिंह।
जौनपुर। नगर के किला रोड स्थित अशोक टाकीज रिज़वी खां में मंगलवार को पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने माईक्लीनर्स डॉट इन प्रतिष्ठान्न का भव्य उद्घाटन किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू, एमएलसी बृजेश सिंह व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज मौजूद थे। उद्घाटन समारोह के बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने प्रोपराइटर आबिश इमाम सनी व उनके भाईयों को इस नये प्रतिष्ठान्न की शुभ कामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। धनंजय सिंह ने कहा कि आज के इस प्रतिस्पर्धा के दौड़ में यह प्रतिष्ठान्न अपना एक अलग मकाम स्थापित करेगा। जिस तरह की नई टेक्नॉलॉजी के साथ बड़ी बड़ी कंपनिया छोटे शहरों में अपनी फ्रंेचाईजी देकर कार्य कर रही है उससे नौजवानों को रोजगार के साथ साथ आम जनता को भी लाभ मिल रहा है। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू ने कहा कि यह प्रतिष्ठान्न हम लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा। कम खर्चे में अधिक लाभ इससे जनता उठा सकेगी। एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि आज क ी इस भागती दौड़ती जिंदगी में आम जन मानस के लिए यह संस्थान बहुत उपयोगी साबित होगा। हम सब इस फर्म के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। कंपनी के क्रमचारी ने बताया कि यहां पर अस्सी रूपये किलो के हिसाब से व अन्य विशेष आफर के तहत सभी प्रकार के कपड़ों की धुलाई करके बिलकुल नये कपड़ों की तरह उपभोक्ताओं को दिया जायेगा। साथ ही ऑनलाइन ऐप के द्वारा होम डिलेवरी सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध रहेगीं। इससे पूर्व मुख्य अतिथि धनंजय सिंह व अन्य अतिथियों का स्वागत बुके देकर ख्वाजा शमशीर हसन, आबिश इमाम सनी, यासिर हसन, शर्की हसन, प्रदीप कुमार, राहुल प्रजापति ने स्वागत किया। इस मौके पर डॉक्टर कमर अब्बास, मुन्ना ओझा, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र निषाद, नगर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम, सुरेंद्र सिंह, पंकज सोनकर, प्रमोद सिंह, सुनील यादव, अजय सोनकर, सलमान शेख, मुफ्ती हाशिम मेंहदी, विकास तिवारी, सरवर अहमद एडवोकेट, शशांक राय, नीरज राय, गौरव सिंह सनी, ज्ञानेश सिंह, राकेश सिंह डब्बू, आलोक वर्मा, राकेश उपाध्याय, हसनैन कमर दीपू, आजम जैदी, सदफ हैदर, बब्बी खां, सब्बल, इकबाल हसन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments