अकबर आब्दी ने संभाला सीजीआरएफ कार्यवाहक अध्यक्ष का पद
वर्तमान अध्यक्ष के सीजीआई के सलाहकार बनने पर खाली था पद
फोटो--15 अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करते एडवोकेट अकबर आब्दी।
जौनपुर। जिले के अकबर अब्बास आब्दी सीनियर एडवोकेट सुप्रिम कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली सरकार के इलेक्ट्रिक सिटी रेगुलेटरी कमीशन लीगल अध्यक्ष पद का कार्यवाहक कार्यभार ग्रहण किया। गौरतलब है कि उन्हें पिछले माह दिल्ली सरकार ने सदस्य मनोनीत किया था। अध्यक्ष पद पर रिटायर्ड डिस्ट्रिक जज मुजफ्फनगर राजीव शर्मा को जिम्मेदारी दिल्ली सरकार ने सौंपी थी। हाल के दिनों में वे दिल्ली सुप्रिमकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के सलाहकार बनाये गये तो यह पद खाली हो गया ऐसे में दिल्ली शासन ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस जामिन अली जो जौनपुर जिले के पोटरिया गांव के निवासी हैं और 31 दिसम्बर 2022 को रिटायर होने के बाद इस पद को संभालने का आदेश जारी किया। ऐसी स्थिति में जिले के अकबर आब्दी को तत्काल प्रभाव से कार्यवाहक अध्यक्ष पद का कार्यभार 31 दिसम्बर 2022 तक ग्रहण करा दिया गया। अध्यक्ष पद के कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिले में उनके समर्थकों में खुशी की लहर दिखाई पड़ी। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज, आजम जैदी, भाजपा नेता शम्सी आजाद, सैयद शाकिर रजा, राज्य अल्प संख्यक आयोग के सदस्य हैदर अब्बास चांद, सै.हसनैन कमर दीपू, सैयद फैजान आब्दी सहित अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी।
0 Comments