समाजसेवा करने वालों की कोई जाति व धर्म नहीं होता:डॉ.इरफ़ान खान।Don News Express
डॉ.इरफान को स्मृति चिन्ह भेंट करते समिति के सदस्य श्रीलक्ष्मी पूजा महासमिति का शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह संपन्न |
नवचयनित अध्यक्ष व महासचिव को दिलायी गयी शपथ
जौनपुर। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति का शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह रविवार को सम्पन्न हो गया। नगर के उर्दू बाजार स्थित एक बगीचे में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. इरफान खान और विशिष्ट अतिथि युवा समाजसेवी डॉ. एसके राणा व एज इंस्टीट्यूट के चेयरमैन अमित जायसवाल थे। कार्यक्रम अध्यक्ष जूरी जज डॉ. दिलीप सिंह एडवोकेट और कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी जगदीश प्रसाद मौर्या गप्पू थे। मां लक्ष्मी की पूजा से शुभारम्भ हुए कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया जिसके बाद महासमिति के संरक्षक डॉ. राम नारायण सिंह, श्री दुर्गा पूजा महासमिति के संरक्षक विंध्याचल सिंह एडवोकेट, श्री गणपति पूजा महासमिति के संस्थापक संजीव यादव एडवोकेट ने अपने विचार व्यक्त किये। तत्पश्चात नवचयनित अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली और महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल को मुख्य अतिथि डॉ. इरफान खान ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। इसके बाद निवर्तमान अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू, नवचयनित अध्यक्ष लाल बहादुर यादव व महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल ने महासमिति की सोच, उद्देश्य सहित इतिहास पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में कार्यक्रम संयोजक जगदीश प्रसाद मौर्य ने जहाँ हर समय महासमिति के साथ खड़े रहने की बात कही, वहीं विशिष्ट अतिथि डॉ. एसके राणा और अमित जायसवाल ने संस्थापक स्व. सुशील वर्मा एडवोकेट द्वारा महासमिति के रूप में लगाये गये पौधे को विशाल वृक्ष की संज्ञा दिया। साथ ही कहा कि जब भी महासमिति मुझे याद करेगी, मैं तत्पर रहूंगा। इसी क्रम में मुख्य अतिथि डॉ. इरफान खान ने जौनपुर की गंगा जमुनी तहजीब पर चर्चा करते हुए कहा कि समाजसेवा करने वालों की न कोई जाति होती है और न ही कोई धर्म। मैं सभी धर्मों का ह्मदय से सम्मान करता हूँ। इसके बाद मंचासीन अतिथियों द्वारा सभी पूजन समितियों को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात अध्यक्षता कर रहे डॉ. सिंह ने कहा कि मां लक्ष्मी से धन की प्राप्ति होती है तो गणेश जी से बुद्धि मिलती है। कार्यक्रम का संचालन संरक्षक रामजी जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में आये लोगों का स्वागत राहुल सिंह और राहुल प्रजापति ने संयुक्त रूप से किया। अंत में संस्थापक स्व. सुशील वर्मा के पुत्र वैभव वर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर दीपक अग्रहरि, ऋतुराज विश्वकर्मा, मनीष साहू, मनिसज पाण्डेय, दिनेश यादव फौजी, अश्वनी तिवारी, विशिष्ट सदस्य अजय पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश तिवारी, विवेक उपाध्याय, हरिद्वारी विश्वकर्मा एडवोकेट, नीरज शाह, संजय जेब्राा, दीपक चिटकरिया, डा. गुरु प्रसाद, दीपक जायसवाल, प्रियांशु जायसवाल, डा. सन्दीप पाण्डेय, अजय नाथ जायसवाल, मो. शाहिद, राधेश्याम जायसवाल, अनिल जायसवाल सहारा सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments