Recent Tube

header ads

लायन्स क्लब्स की रीजन व जोन मीटिंग में सेवा कार्यो की हुई समीक्षा Don News Express

*लायन्स क्लब्स की रीजन व जोन मीटिंग में सेवा कार्यो की हुई समीक्षा*       जौनपुर:

लायन्स क्लब्स इन्टरनेशनल मण्डल 321ई की रीजन व जोन क्षेत्र की मीटिंग स्थान होटल रघुवंशी में हुई, जिसमें लायन्स क्लबो द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की समीक्षा करते हुए आगे की रुप रेखा रेखा निर्धारित की गई।
  रीजन चेयरमैन पीएमजेएफ अशोक मौर्य ने आये हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी क्लब मण्डल, मल्टिपल व इन्टरनेशनल द्वारा दिए गए  निर्देशानुसार सेवा कार्य को करते रहे।
  इस अवसर पर लायन्स मेन अध्यक्ष संदीप गुप्ता, लायन्स गोमती अध्यक्ष देवेश गुप्ता, लायन्स सूरज अध्यक्ष आनन्द स्वरूप, लायन्स पवन अध्यक्ष विनय मौर्य व लायन्स क्षितिज अध्यक्ष विष्णु सहाय ने अपने अपने लायन्स क्लब द्वारा किये गए सेवा कार्य की रिपोर्ट प्रस्तुत किया। 
   इस अवसर पर मण्डल क्षयरोग उन्मूलन चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने सभी क्लबो द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सभी क्लब प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत टीबी ग्रसित मरीजों को पौष्टिक आहार प्रदान करते रहे तथा पर्यावरण, डायबिटीज, वीजन, हंगर, चाइल्डहुड कैंसर व रक्तदान आदि क्षेत्र में सक्रीयता के साथ कार्य करें । 
  जोन चेयरपर्सन प्रतिमा गुप्ता ने कहा कि लायन्स क्लब इन्टरनेशनल विश्व की सबसे बड़ी समाज सेवी संस्था है, सभी क्लब सदस्यता वृद्धि पर विशेष ध्यान दीजिये क्योंकि सदस्य अधिक होगे तो सेवा भी और अधिक लोगों को पहुचाई जा सकती है । 
  जोन चेयरमैन एमजेएफ संतोष साहू बच्चा ने कहा कि सही समय पर पर की गई सेवा ही सच्ची सेवा है, समाज की आवश्यकता के अनुसार सही समय पर लोगों की सेवा करें।
      कार्यक्रम का सफल संचालन मण्डल एसोशिएट कैबिनेट सेक्रेटरी मनीष गुप्ता ने किया। इस अवसर पर सचिव राजीव श्रीवास्तव, सैय्यद कमर हसनैन दीपू, विजय मौर्य, देव आनन्द, कोषाध्यक्ष, डा राजेश कुमार मौर्य, नसीम अख्तर, अजीत सोनकर, सतीष मौर्य, आदि उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments