Recent Tube

header ads

Hussain For Justice एवं आई.ई.ए. कैंसर रिसर्च सोसाइटी की ओर से फ्री वाटर डिस्ट्रब्यूशन किया गया।Don News Express

जल वितरण अभियान का हुआ आयोजन। इमाम हुसैन की याद में #hussainforjustice एवं आई. ई. ए. कैंसर रिसर्च सोसाइटी की ओर से फ्री वाटर डिस्ट्रब्यूशन का कार्यक्रम जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन आयोजित किया गया इस कार्यक्रम का उद्देश आम लोगों तक इमाम हुसैन के संदेश को पहुँचना था। संदेश जिसमे “गांधी जी ने कहा था की जब इमाम हुसैन को घुटने टेकने के लिए कहा गया तो उन्होंने इनकार कर दिया । वो जानते थे की उनके इनकार करने की वजह से उनको मौत का सामना करना पड़ेगा अगर इमाम हुसैन नाइंसाफी ओर ज़ुल्म के सामने सर झुक देते तो फिर इंसानियत शर्मसार होती ओर ये उनके दीन के साथ विश्वासघात होता ऐसी स्थिति में उन्होंने मौत को गले लगाने को सही समझ”। “इमाम हुसैन इंसाफ़ पसंद लोगों के लिए प्रेरणा श्रोत ओर रोल मॉडल हैं”। इस कार्यक्रम में मौलाना जौन आबिदी सहित आई. ई. ए. कैंसर रिसर्च सोसाइटी के  वालन्टीरस शामिल थे यह सारा कार्यक्रम स्टेशन प्रबंधक के आदेश मिलने के बाद शुरू किया गया जिसमे मुख्यता सय्यद आसिफ राज़ा, सय्यद नूर फातमा अथवा असगर अब्बास शामिल रहे। अन्य वालन्टीर गुलनज़ फातमा, तनज़ीम फातमा, सुंबुल हसन राज़, अर्बज मंसूरी, शहनवाज़, कावीश, अब्बास राज़ एवं काज़िम मेहंदी ने बहुत ही लग्न के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Post a Comment

0 Comments