क्लब गोमती जौनपुर के अध्यक्ष देवेश गुप्ता व उनकी टीम ने सोमवार को पूर्व अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव को उनके कलेक्ट्रेट परिसर स्थित आवास पर जाकर लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा उनके कार्यकाल में किए गए सेवा कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि कोरोना काल में जिस तरह से निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने सड़कों पर निकल कर समाज के सभी वर्गों की सेवा करते हुए मदद की उसको देखते हुए लायंस क्लब इंटरनेशनल ने उन्हें यह सम्मान दिया है।उनकी पत्नी लायन विभा श्रीवास्तव ने इस सम्मान के लिए क्लब के धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मौके मण्डल एसो.कैबिनेट सेक्रेटरी मनीष गुप्ता,कोषाध्यक्ष डॉ राजेश मौर्य,शिवशंकर साहनी,व सचिव हसनैन क़मर मौजूद थे।
0 Comments