Recent Tube

header ads

ईदुल फितर एकता , सौहार्द का पैग़ाम देती है :मौलाना महफुज़ुल हसन खां।Don News Express

ईदुल फितर एकता , सौहार्द का पैग़ाम देती है मौलाना महफुज़ुल हसन खां 
 ईदुल फितर की नमाज़ ईदगाह सदर इमामबाड़ा में काफी संख्या में लोगों ने अदा की । 
जौनपुर 
शिराज़े हिन्द जौनपुर में ईदुल फितर हर्ष उल्लास के साथ मुसलमानों ने मनाई शिया सुन्नी दोनों समुदायों ने इस अवसर पर ईदगाहों एवं विभिन्न मस्जिदों में ईदुल फितर की नमाज़ अदा की सुन्नी समुदाय की सबसे बड़ी नमाज़ शाही ईदगाह मछली शहर पड़ाव पर हुई जबकि शिया समुदाय की सबसे बड़ी नमाज़ ईदगाह सदर इमामबाड़ा बेगम गंज में अदा की गई ! ईदगाह सदर इमामबाड़ा बेगम गंज में इमामे जुमा शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ एवं प्राचार्य  मदरसा इमानिया नासिरया जौनपुर ने पहली नमाज़ अदा कराई, जबकि दूसरी नमाज़ ईदगाह सदर इमामबाड़ा में मौलाना मुब्बशिर हुसैन रिज़वी गोपाल पुरी अध्यापक मदरसा इमानिया नासिरया ने अदा कराई इस अवसर पर इमामे जुमा मौलाना महफुज़ुल हसन खां ने ईद के मौके पर तमाम देशवासियों विशेष कर मुस्लिमों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि ईद एकता एवं सौहार्द का संदेश देती है । ईद  रोज़ेदारो के लिए  अल्लाह का तोहफा है जो उसे रमज़ान में उसके द्वारा किए गए अच्छे आमाल के नतीजे में गुनाह से निजात दिलाकर पाक कर देता है । मौलाना महफुज़ुल हसन खां से विश्व शांति विशेष रूप से अपने देश में अमन-चैन कायम रखने के लिए दुआ की । मुतवल्ली शेख़ अली मंज़र डेज़ी ने ज़िला प्रशासन , पुलिस प्रशासन , नगर पालिका परिषद प्रशासन के उच्चाधिकारियों का ईद के अवसर पर  शहर जौनपुर में चुस्त दुरुस्त व्यवस्था ईदगाह सदर इमामबाड़ा एवं विभिन्न मस्जिदों में सकुशल ईद की नमाज़ सम्पन्न कराने के लिए शुक्रिया अदा किया । शिया जामा मस्जिद इन्तेज़ामिया कमेटी के सदस्य गण सैय्यद अकबर हुसैन ज़ैदी एडवोकेट , हाजी समीर अली, तहसीन अब्बास सोनी, डाक्टर हाशिम खां, सैय्यद असलम नक़वी , नासिर रज़ा गुड्डू, सैय्यद इरशाद ज़ैदी  अहमद एवं वरिष्ठ नेता ‌सैय्यद परवेज़ हसन , शेख़ तकी हैदर काजू, इमरान खान, अहमद इत्यादि ने ईदगाह सदर इमामबाड़ा बेगम गंज में। नमाजियो से गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद पेश की ।

Post a Comment

0 Comments