Recent Tube

header ads

अलविदा जुमा के संबंध में जामिया इमानिया नासिरया में शिया जामा मस्जिद इन्तेज़ामिया कमेटी जौनपुर की ज़िला प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ वार्तालाप।Don News Express


अलविदा जुमा के संबंध में जामिया इमानिया नासिरया में शिया जामा मस्जिद इन्तेज़ामिया कमेटी जौनपुर की ज़िला प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ वार्तालाप
जौनपुर, 
आज जामिया इमानिया नासिरया अरबी कॉलेज हमाम दरवाजा में  एक आवश्यक बैठक नगर के शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़  में अलविदा जुमा  की नमाज़ की अदायगी के संबंध इमामे जुमा व प्राचार्य मदरसा ईमानिया नासिरया मौलाना महफूजुल हसन खां के नेतृत्व में ज़िला प्रशासन से वार्तालाप हुई एक पत्रक ज़िला प्रशासन को सौंपा। वार्तालाप सौहार्दपूर्ण रही अलविदा जुमा के सम्पन्न कराने में एक दूसरे को सहयोग देने की अपेक्षा की गई । मौलाना ने अधिकारियों से मांग किया कि अलविदा जुमा सकुशल संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल, नगर पालिका द्वारा साफ सफाई,बिजली व पानी की व्यवस्था व सड़क पर जो नमाज पढ़ने के लिए लोग मौजूद रहते हैं उसे किसी राहगीर को परेशानी ना उठाना पड़े इसके लिए रूट डायवर्जन की व्यवस्था का विशेष इंतजाम होना आवश्यक है। सिटी मजिस्ट्रेट ने यह आश्वासन दिया कि आपके सहयोग से अलविदा जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है और मांगी गयी व्यवस्था को कराने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया जाएगा ।वार्तालाप में सिटी मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री, सीओ सिटी जितेन्द्र दुबे, ट्रेनी सीओ गौरव शर्मा,शहर कोतवाल सतीश कुमार सिंह के साथ मौलाना महफूजुल हसन खां, मुतवल्ली शेख़ अली मंज़र ड़ेज़ी, तहसीन अब्बास सोनी,. इमरान खान नगर महामंत्री भाजपा उत्तरी,  सैय्यद परवेज़ हसन, तहसीन शाहिद, सैय्यद असलम नक़वी, हसन जाहिद खान बाबू, हसनैन क़मर दीपू, ,हसन ज़ाहिद खां इत्यादि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments