हंगामा कर रहे युवकों पर पुलिस ने भांजी लाठियां आधा दर्जन घायल
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर जुटी भीङ
✍️देवेन्द्र सिंह यादव
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर ईवीएम मशीनों की रखवाली के लिए जुटे विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा किया जा रहा था। इसी दौरान देर शाम को पुलिसकर्मियों ने उन पर लाठियां भाज दी। इस दौरान भगदड़ में आधा दर्जन लोग घायल हुए कई लोगों की मोबाइल टूट गई। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस पहुंचकर हालात को संभाला ।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय में ईवीएम मशीनों की रखवाली के नाम पर विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता व समर्थक मुख्य गेट पर पहुंच गए। पुलिस ने उन्हें मतगणना स्थल तक जाने से रोक दिया । मुख्य गेट पर ही पैरामिलिट्री फोर्स पुलिस तैनात कर दी गई। जिसके बाद वह अंदर नहीं घुस पाए। इस दौरान भारी संख्या में भीड़ गेट पर जुट गई और रात आठ बजे नारेबाजी हंगामा करने लगे। जिससे गुस्साए पुलिस व पीएसी ने ऊपर लाठी भांजनी शुरू कर दी। इस दौरान लेकिन भीड़ हटने का नाम नहीं ले रही है। जिस में दो युवकों को चोटें आई हैं । दोनों की मोबाइल टूट गई ।लाठी भागने से नाराज भारी संख्या में समर्थक जुट गए और दोबारा मुख्य गेट पर वह बैठ गए ।वहां आने जाने वाली गाड़ियों की तलाशी कर रहे थे। जिससे प्रशासन ने नाराजगी जताते हुए तलाशी से इंकार कर दिया । इंकार करने के चलते मामला बिगड़ता चला गया। भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया।
0 Comments