मरहूम गुलाम अब्बास के चालीसवें की मजलिसे चेहलुम कल।
जौनपुर। शायरे अहलेबैत मरहूम सैयद गुलाम अब्बास के चालीसवें की मजलिस 30 जनवरी रविवार को सुबह दस बजे से मदरसा शिवपुर बनारस में होगी। मजलिस को खेताब मौलाना मोहम्मद कैफी बनारसी करेगें और सोजखानी जनाब तफसीर जौनपुरी व उनके हमनवां पढ़ेगें। इसके अलावा शोअराये कराम नजराने अकीदत पेश करेगें।
0 Comments