शोला जौनपुरी की मजलिसे शशमाही कल।
जौनपुर। मशहूर शायर मरहूम शाहिद अली शोला जौनपुर की मजलिसे शशमाहि रविवार 30 जनवरी को सुबह 9 बजे से मस्जिद शेख मोहामिद में होगी। जिसको खेताब करेगें मौलाना मोहम्मद रजा खान रन्न्वी। जबकि सोजखानी सैयद शबाब हैदर व उनके हमनवां पढ़ेगें। पेशखानी मोअज्जिज शोअरा करेगें। बाद खत्म मजलिस अंजुमन हैदरिया कोर्रापट्टी नौहाखानी व सीना जनी करेगी।
0 Comments