Recent Tube

header ads

जौनपुर नगरपालिका क्षेत्र में दर्जनों बीघा की ऐसी भूमिधरी ज़मीन जिसका मूल दस्तावेज निगल गए भू-माफिया।Don News Express

माफ़िया का बदलता स्वरूप 32
---------------------------------------
- जौनपुर नगरपालिका क्षेत्र में दर्जनों बीघा की ऐसी भूमिधरी ज़मीन जिसका मूल दस्तावेज निगल गए भू-माफिया
------------------------------------
(कैलाश सिंह)
वाराणसी। जौनपुर के शहरी क्षेत्र भू-माफिया जलजीवों के रूप में ही नहीं बल्कि पंछियों में विलुप्तप्राय गिद्धों का भी रूप ले चुके हैं। वह ज़मीन पर बाज़ नज़र गड़ाए रहते हैं। शहर के पूर्वी छोर पर जगदीशपुर इलाके में लघु औद्योगिक क्षेत्र की ज़मीन के सारे दस्तावेज़ भू-माफिया ऐसे निगल गए जैसे मृत पशु के शव को घण्टे भर में गिद्ध निगल जाया करते थे।
दिलचस्प यह कि दस्तावेज़ निगलने के बाद अपने नाम चढवाकर प्लाटिंग भी शुरू कर दी। इस जमीन को निगलने में सहयोगी लेखपाल चार पैर वाले जीव साबित हुए। इसकी पोल हाल ही में तब खुली जब प्लॉट लेने वालों ने 12 साल के दस्तावेज़ खोजने शुरू किए। पता चलाकि वर्तमान कागज़ है इसके पूर्व के मालिकाना हक वाले गायब हैं। इसपर विस्तृत रिपोर्ट जल्द। क्रमशः

Post a Comment

0 Comments