Recent Tube

header ads

माटी के लाल कमाल खान को जौनपर जनपद वासियों ने किया सलाम।Don News Express

जौनपुर की माटी के लाल कमाल खान को जनपद वासियों ने किया सलाम

जौनपुर। बिन बताये चले गये यह कैसा सिला दिया, तुम जुदा होकर चले गये दिल को रूला दिया। यकीं नहीं होता कि तुम नहीं हो इस जहां में,इस जहां से जाने का किसी ने झूठा पता दिया। कुछ इन्ही लाइनों के साथ जनपद के साहित्कार,पत्रकार, शिक्षक और समाजसेवी संगठन से जुड़े लोगो ने अपने जिले के लाल पत्रकार कमाल खान को श्रध्दासुमन अर्पित की। सभी ने कमाल खान की निष्पक्ष पत्रकारिता की सराहना करते हुए कहा कि वे अपनी बुलंद आवाज में शब्दों का सटिक चयन करके टीवी पर समाचारो का विश्लेषण करते थे, उन्होने अंतिम समय तक अपने कर्तब्यों को पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाया। 

रविवार को नगर के जनक कुमारी इण्टरकालेज में बरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय कमाल खान की याद में एक श्रध्दाजंलि सभा का आयोजनकिया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष शिया धर्म गुरू सै0 मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने कहा किकमाल खान अका पूरा जीवन में सत्य मेव जयते रहे। वे हमेशा निष्पक्ष पत्रकारिता करतेरहे जिसका परिणाम है कि आज उनके दुनियां से जाने का गम पूरे देश को है। हर जगहउनकी याद में श्रध्दाजंलि सभा आयोजित हो रही है। उनके कार्यो की सराहना देश हीनही विदेशो में भी हो रहा है।

नगर पालिका के पूर्व चेयर मैन दिनेशटण्डन, शिक्षक नेता राकेश सिंह, वीर बहादुर सिंह पूर्वाचंल विश्वविद्यालय की असिस्टेंटप्रोफेसर डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य नासिर खान ,प्रधानाध्यापिका उषा सिंह,समाजसेवी संजय सेठ, अली मंजर डेजी ,उर्वषी सिंह, विकेश उपाध्याय, जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम,अब्दुल हक अंसारी, प्राथमिक शिक्षक संघ केअध्यक्ष अरविन्द शुक्ला,सतीश पाठक, मनीष सिंह सोमवंशी समेत दर्जन भर अधिक लोगोने स्वर्गीय पत्रकार कमाल खान को श्रध्दासुमन अर्पित करते हुए उनके पत्रकारिता को अपने शब्दोंमें सलाम किया। 

पूरे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता अश्वनी सिंह ने किया। बीच बीच अश्वनी सिंह श्री कमाल के सम्मान कसीदे पढ़ते रहे। कार्यक्रम का आयोजन व अतिथियों को धन्यवाद पत्रकार राजेश श्रीवास्तव ने दिया। 

इस मौके पर शिक्षक नेता रमेश सिंह,माउंट लिट्रा जी स्कूल के प्रबंधक अरविन्द सिंह, गौरव सिंह, समाजसेवी अब्दुलाह तिवारी,शिक्षक लाल साहब यादव,रविचंद्र यादव,राम दुलार यादव,मुकेश श्रीवास्तव,डॉ कीर्ति सिंह,भोलानाथ यादव,सजल कुमार सिंह,सुधाकर उपाध्याय,राजू सिंह, ध्रूव सिंह,महेन्द्र प्रताप सिंह, राहुल सिंह,तेरस यादव, दिलीप सिंह, हसन सईद,ऋषि श्रीवास्तव,पत्रकार प्रमोद जायसवाल , राजकुमार सिंह, हसनैन कमर दीपू,जावेद अहमद, अजीत सिंह, अजीत बादल, अशीष श्रीवास्तव, संजय अस्थाना ,राजन मिश्रा, राजन श्रीवास्तव, राज सैनी,विनोद विश्वकर्मा,कुंवर नीतिश, दीपकउपाध्याय,सुधाकर शुक्ला,रविन्द्र मिश्रा, नीरज सिंह समेत भारी संख्या में पत्रकारों ने स्वर्गीय कमाल खान के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित करके श्रध्दाजंलि दी।

Post a Comment

0 Comments