जिले के माटी के लाल कमाल के निधन पर पत्रकारों में शोक
जौनपुर। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान क े लखनऊ में निधन की खबर मिलते ही जिले के पत्रकारों मे शोक की लहर दिखाई पड़ी। जौनपुर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के अध्यक्ष आईबी सिंह ने अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि उनकी बेबाक पत्रकारिता के सभी लोग कायल थे। महामंत्री राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि विगत दो दशक से कमाल खान ने न्यूज चैनल में कार्य करते हुए एक अलग पहचान अपनी बना रखी थी यही वजह थी कि उनकी कोई भी खबर चैनल पर जब चलती थी तो लोग उसको भुला नहीं पाते थे। मुझे इस बात का गर्व है कि बीते एक दशक से ज्यादा समय से उनके साथ कार्य कर रहा था। आज वे इस दुनिया में नहीं हैं मानो सब कुछ सूना सूना सा लग रहा है। पूर्व अध्यक्ष हसनैन कमर दीपू ने कहा कि दो दशक पूर्व कमाल खान के बड़े भाई नैयर जमाल खान ने जो मिर्जापुर में रहते हैं मेरी मुलाकात कराई थी और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मैंने जब क दम रखा तो उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। 2012 में जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा आयोजित स्थापना दिवस पर कमाल खान को पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष सम्मान दिया गया था तब उन्होंने बताया कि वे भी इसी माटी के लाल हैं। नगर के सिपाह मुहल्ले में उनके पूर्वज रहा करते थे। 70 के दशक में उनके पिता लखनऊ जा बसे थे और कमाल खान ने भी लखनऊ विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने के बाद जामिया विश्वविद्यालय से मास्क कम्यूनिकेशन करने के बाद हिंदी प्रत्रकारिता में कदम रखा था। शोक संवेदना प्रकट करने वालों में पूर्व अध्यक्ष राजकुमार सिंह, जावेद अहमद, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, कुंवर दीपक सिंह, आरिफ हुसैनी, राजन मिश्रा, अजीत सिंह, मोहम्मद अब्बास, अजीत गिरी, सैयद अरशद अब्बास आब्दी, कुंवर नीतीश, राजसैनी, मेराज अहमद, विद्याधर राय विद्यार्थी, अखिलेश श्रीवास्तव, आदित्य भारतद्ववाज, अहमद हसन मोनू सहित अन्य पत्रकारों ने अपनी शोक संवेदना प्रकट की।जौनपुर ।यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन(समबद्ध आई एफ डब्ल्यू जे ) के कार्यालय पर एक आपात् बैठक विजय प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें जौनपुर निवासी उत्तर प्रदेश एनडीटीवी के प्रभारी कमाल खान के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा करके उन्हें श्रद्धान्जलि दी गई मृत आत्मा की शान्ति के लिए2मिनट का मौन रहकर ईश्वर से प्रार्थना की गई।
यूनियन के अध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र ने उनके द्वारा पत्रकारिता जगत में किए गए उल्लेखनीय कार्यों का प्रशंसा की और कहा कि आज पत्रकारिता जगत का एक स्तम्भ हमारे बीच से चला गया जिसकी भरपाई होना सम्भव नहीं है।शोकसभा का संचालन महामन्त्री सन्तोष कुमार सोन्थालिया ने किया।इस अवसर पर आदर्श कुमार डा यशवंत कुमार गुप्ता प्रेम प्रकाश मिश्र दीपक मिश्र सुधाकर शुक्ला ओमप्रकाश यादव चन्द्र मणि पान्डेय प्रमोद कुमार पांडेय रियाजुल हक अरुण कुमार तिवारी राजेश कुमार मिश्र अभिषेक शुक्ला अमरेश कुमार पान्डेय दीपक चिटकारिया मनीष कुमार श्रीवास्तव अरुण कुमार यादव जावेद रिजवी आलोक कुमार सिंह रवींद्र कुमार मिश्र ए के सिंह मनीष कुमार गुप्ता मोहम्मद हारुन शब्बीर हैदर राम चन्द्र नागर चन्द्र प्रकाश तिवारी परेश कुमार सिन्हा आशुतोष अस्थाना नरेन्द्र कुमार गिरि प्रमोद कुमार माली शिवेश मिश्र लाल बहादुर यादव आदि पत्रकार मौजूद रहे ।
0 Comments