Recent Tube

header ads

चुनाव में गड़बड़ी करने वालों की बन रही है लिस्ट:एसके भगत। Don News Express

चुनाव में गड़बड़ी करने वालों की बन रही है लिस्ट:एसके भगत
आईजी रेंज वाराणसी बोले निष्पक्ष चुनाव कराना प्राथमिकता
लाइनबाजार थाना का किया वार्षिक निरीक्षण, दिये निर्देश

जौनपुर। वाराणसी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एसके भगत ने मंगलवार को लाइन बाजार थाने का वार्षिक निरीक्षण के दौरान  खास बातचीत में कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए एसपी अजय कुमार साहनी व अन्य अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया है कि वे चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध विधिक कार्रवाई करें। साथ ही ऐसे अराजक तत्वों को चिन्हित किया जाये जो चुनाव के समय गड़बड़ी फैला सकते हैं। उन्होंने कहा कि अपराध को रोकने के लिए थानाध्यक्ष क े साथ साथ सर्किल के सीओ भी समय समय पर दिशा निर्देश देते रहें। करीब एक घंटे तक गहन निरीक्षण के दौरान असलहों का रखरखाव समुचित न पाए जाने पर उनके तेवर तल्ख हो गए। सीओ सिटी जितेंद्र दुबे को खरी-खोटी सुनाने के साथ ही स्पष्टीकरण देने को कहा। एसपी अजय कुमार साहनी को निर्देश दिया कि हर तीसरे महीने सीओ से संबंधित थानों की मानीटिरग सुनिश्चित कराएं। दोपहर करीब 12.30 बजे आइजी थाने पर पहुंचे। उनके साथ एसपी भी थे। पहुंचते ही उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस, कार्यालय, मेस, बैरक का बारीकी से निरीक्षण किया। मालखाना के निरीक्षण के दौरान उसमें रखे असलहे आदि देखा। रखरखाव संतोषजनक न मिलने पर सीओ सिटी पर बिफर पड़े। रजिस्टर तलब किया तो एक वर्ष पूर्व का निरीक्षण दर्ज मिलने पर एसपी से कहा कि सभी सीओ को निर्देश दें कि हर तीन माह पर अपने-अपने सर्किल के थानों का निरीक्षण किया करें। लंबित विवेचनाओं का गुणवत्तापरक व समय से निस्तारण सुनिश्चित करने की हिदायत दी। साफ-सफाई व अभिलेखों के रखरखाव का जायजा लेने के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से कराने के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा की। अपराधियों के विरु द्ध सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। चौकीदारों को साफा व नकद पुरस्कार दिया। मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए आइजी एसके भगत ने कहा कि थाने में फरियादियों के साथ पुलिसकर्मियों को शालीनता से पेश आना चाहिए।  उन्हांेन थाने की पुरानी बिल्डिंग का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को आदेश दिया कि इसकी स्टीमेट बनाकर भेजें जिससे पुलिस हेडक्र्वाटर से नई बिल्ंिडग निर्माण के लिए धन स्वीकृत कराया जा सके और आने वाले समय में थाने का नया भवन का निर्माण हो सके। इस मौके पर एएसपी ग्रामीण, सीओ सदर रणविजय सिंह, सीओ सिटी जितेंद्र दूबे, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments