उत्तर प्रदेश-:उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दलों की तरफ से जोड़-तोड़ और बयानबाजी का सिलसिला जोर-शोर से जारी है इसी क्रम में ऐतिहासिक जिला कहे जाने वाले जौनपुर में भी समाजवादी पार्टी ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है जौनपुर के टीडी कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में चर्चित नेता के तौर पर जाने जाने वाले सद्दाम हुसैन ने आज अधिकारिक रूप से समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है सद्दाम हुसैन छात्र राजनीति के साथ-साथ व्यापार मंडल के भी प्रदेश उपाध्यक्ष हैं आज पार्टी कार्यालय पर पूर्व छात्र संघ नेता सद्दाम हुसैन ने सपा जिला अध्यक्ष के हाथों समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली है।
व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं टीडी कॉलेज से छात्र संघ के चर्चित नेता रहे सद्दाम हुसैन ने आज समाजवादी पार्टी के कार्यालय में सपा जिला अध्यक्ष के हाथों समाजवादी पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के साथ समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया सद्दाम हुसैन जौनपुर की सक्रिय राजनीति का भी हिस्सा रहे हैं और कई सामाजिक संगठनों से भी जुड़े रहे हैं सद्दाम हुसैन की पहचान छात्र नेता के तौर पर उभर कर सामने आई थी आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले छात्र नेता सद्दाम हुसैन के जन्मदिन के मौके पर ही उनके समाजवादी पार्टी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे।
दरसअल सद्दाम हुसैन के जन्मदिन के मौके पर जौनपुर के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक़ जामेई भी मौजूद थे इस मौके पर अमीक़ जामेई ने सद्दाम हुसैन को तोहफे के तौर पर भगत सिंह की एक फोटो दी थी और साथ ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की भी तस्वीर उन्हें सौंपी थी जिसके बाद जिले भर में यह कयास लगाए जा रहे थे कि सद्दाम हुसैन समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं जो कि आज 2 महीनों बाद आखिर सच साबित हुआ।
0 Comments