Recent Tube

header ads

मंत्री व विधायक के खिलाफ कराऊंगा एफआईआर:श्याम सिंह यादव ।Don News Express

राज्य मंत्री गिरीश यादव को शासनादेश की नहीं है जानकारी:श्याम सिंह यादव (सांसद) विधायक रमेश मिश्रा, मंत्री गिरीश कर रहे अधिकारों का अतिक्रमण

मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दोनों जनप्रतिनिधियों की करूंगा शिकायत

दोनों जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कराऊंगा एफआईआर 

जौनपुर। सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव को शासनादेश और नियम कानून की कोई जानकारी नहीं है। उन्हें यह भी पता नहीं है कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत स्वीकृत सड़कों का शिलान्यास किसके अधिकार क्षेत्र में है। मंत्री यह बतायें कि यह किसके आदेश से हमारे अधिकार क्षेत्र में अतिक्रमण कर रहे हैं। जबकि प्रमुख सचिव डा.रीता शर्मा का साफतौर पर सभी जिलाधिाकारियों और मुख्य विकास अधिकारियों को आदेश है कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़कों के निर्माण में बिना किसी अपवाद के क्षेत्रीय संासद से शिलान्यास कराया जाए। जिसमें जनप्रतिनिधियों और अन्य गणमान्य अतिथियों को भी आमंत्रित किया जाए। वह बुद्धवार को अपने मियांपुर आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैंने शासनादेश का पूरी तरह से पालन करते हुए शिलान्यास पट पर नीचे मंत्री का नाम भी अंकित कराया हूं लेकिन जिस सड़क का मुझे शिलान्यास करना चाहिए उस सड़क का उन्होंने पहले ही शिलापट्ट लगाकर शिलान्यास कर दिया। श्री यादव ने कहा कि बदलापुर के विधायक रमेश मिश्रा पड़री में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत स्वीकृत सड़क पर अपना शिलापट्ट लगाये हुए हैं इधर राज्यमंत्री गिरीश यादव ये दोनों भाजपा के विधायक और मंत्री क्षेत्र में तांडव मचाये हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं अपने अधिकार का किसी प्रकार से हनन होने नहीं दूंगा और इन दोनों जनप्रतिनिधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराऊंगा और अगर जिला प्रशासन नहीं सुनेगा तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा। साथ ही यह भी कहा कि मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर यह पूछंूगा कि हमारे लोकसभा क्षेत्र में अतिक्रमण का अधिकार मंत्री गिरीश यादव और विधायक रमेश मिश्रा को विशेष रूप से दिया गया है या ये लोग अपनी मर्जी से मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गिरीश यादव को कुछ ज्ञान नहीं है और न ही उनके अंदर किसी प्रकार का संस्कार है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपना शिलापट्ट लगवाने के लिए इतना लालाइत है कि अगर कोई प्रधान अपनी निधि से कार्य करवाया है तो उसपर भी अपना शिलापट्ट लगवाने से बाज नहीं आते हैं। उन्होंने कहा कि वे जिस विभाग के मत्री है और वह गाजीपुर और प्रतापगढ़ जाकर उस विभाग के कार्यों का शिलापट्ट लगाकर दिखायें तो समझें कि उनके अंदर काबिलियत है। इसी जिले के रहने वाले हैं और सूबे के वे मंत्री है और सत्ता सुख में इतने चूर हो गये हैं कि उन्हें शासनादेश का ज्ञान ही नहीं है।

Post a Comment

0 Comments