शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि
जौनपुर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी युवाजन सभा के राष्ट्रीय सचिव सैयद शहंशाह आब्दी की माता के निधन पर जिले के लोगों ने शोकसभा कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। गौरतलब है कि गाजीपुर के ताजपुर ढेमा निवासी शहंशाह आब्दी की माता फिज्जा बीबी का सोमवार क ो लखनऊ अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। मंगलवार केा उन्हें ताजपुर ढेमा कब्रिास्तान में सुपुद्रेखाक किया गया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबजरे, आजम जैदी, रिजवान हैदर राजा, शम्सी आजाद, जुल्फंकार हैदर जौहर, नेहाल हैदर, शाहिद मेंहदी, हसनैन कमर दीपू, रूमी आब्दी,हसन जाहिद खां बाबू, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष सादिक रजा, जिलाध्यक्ष मेराज हैदर सहित अन्य लोगों ने मृतक आत्मा की शांति के लिए दुआएं मांग कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
0 Comments