Recent Tube

header ads

फर्जी मैप के बलपर नक्शा बघारने वालों के नक्शे होंगे कैंसिल, भरना होगा अतिरिक्त जुर्माना -फीस।।Don News Express

माफ़िया का बदलता स्वरूप 28
----------------------------------------
- तस्वीर में दिख रहा है, कोलतार की सड़क में छड़ ऐसे लगी है मानो मकान की छत तोड़ी जा रही, ऐसे भू-माफ़िया हैं यहां।
- फर्जी मैप के बलपर नक्शा बघारने वालों के नक्शे होंगे कैंसिल, भरना होगा अतिरिक्त जुर्माना -फीस।
------------------------------------
कैलाश सिंह
जौनपुर। इस जनपद के भू-माफ़िया में समूचा शहर खरीदने और कब्जा करने की होड़ लगी है। गरीबों के खून को नोट में तब्दील करने वाले हों या बड़े अपराधियों के मुनीम, शागिर्द, कथित मैनेजर या सेटलमेंट का धंधा करने वाले, ये सभी पाप की कमाई को ज़मीन में लगा रहे। जब पीडब्ल्यूडी की सड़क और सरकारी पार्क झील को नहीं छोड़ रहे तो सामान्य व्यक्ति की ज़मीन इनकी बाज़ नज़र से कैसे बचेगी। झील के जलजीव चलती सड़क के नीचे सुरंग बनाकर अपने शाही ( यानी मिट्टी खोदने, सुरंग बनाने वाला जीव)अंदाज से यह जता दिए कि ज़मीन की सतह के साथ पाताल भी हमारा है। जबकि पुरानी किंवदंती है, हवा, पानी, सूरज, चाँद की रोशनी और ज़मीन की सतह से पांच फुट नीचे सार्वजनिक है। कोरोना की दूसरी लहर से ऑक्सीजन के नाम पर हुई लूट ने किंवदंती को भी झुठला दिया।
खैर, अब चलिए फर्जी नक्शे का कानूनी विश्लेषण देखते हैं। प्रशासनिक सूत्र कहते हैं कि फर्जी नक्शा पास करने वालों की खबर डीएम की रिपोर्ट पर शासन यानी प्रदेश सरकार लेगी लेकिन इससे पूर्व ऐसे नक्शे लहराने वालों को सरकारी  ज़मीन के उपभोग में कम्पाउंड फीस के अलावा फर्जी नक्शे का जुर्माना अलग से भरना होगा। यदि पास करने वाला दोषी है तो दे लेकर नक्शा पास कराने वाला उससे भी बड़ा दोषी है क्योंकि उसने ज़मीन की नवैयत छुपाकर शासन, प्रशासन को गुमराह करने का गुनाह किया है। यह तो हुआ ग्रीनलैंड, पार्क , नाला आदि के ऊपर और खुले स्थान पर भवन बनाने का मामला। इसके इतर जो लोग ऐसी ही ज़मीन को पाटकर अपनी बाउंड्री बना रहे या बना लिए उसपर भी अतिरिक्त चार्ज भुगतना पड़ेगा और ज़मीन फिर भी उनकी नहीं हो पाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूर्व की सरकारों में चलने वाला,  जिसकी लाठी उसकी भैंस वाला फंडा , अब सम्भव नहीं। मुख्तार अंसारी के गुर्गों और कथित शिक्षक, बिजनेसमैन या माननीय रूपी चेलों के दिन अंदरखाने कम होते जा रहे। क्रमशः

Post a Comment

0 Comments