Recent Tube

header ads

वाईपी सिंह की बेटी ईशा भी बनी आईपीएस,ज़िले में खुशी की लहर।Don News Express

वाई.पी सिंह की बेटी ईशा भी बनी आईपीएस
जौनपुर: तेज तर्रार पुलिस अधिकारी वाई पी सिंह की बेटी ईशा सिंह भी आईपीएस बन गई हैं. शुक्रवार को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उन्होंने 191वां रैंक हासिल किया. बंगलोर के नेशनल लॉ स्कूल से ग्रेजुएट करने से पहले ईशा सिंह ने लखनऊ और मुम्बई जे बी पेटिट एंड कैथेड्रल स्कूल से भी पढ़ाई की है, बचपन से ही मेधावी छात्रा रही ईशा का सपना भारतीय पुलिस सेवा में जाने का था, जो आज पूरा हो गया.

पापा के पदचिन्हों पर चलना है। नवभारत से बातचीत में एडवोकेट ईशा सिंह ने बताया कि बचपन से ही उनका सपना आईपीएस अफसर बनकर लोगों की सेवा करना था. ईशा ने बताया कि वह अपने पिता वाई पी सिंह के नक्शे कदम पर चलना चाहती हैं जिन्हें लोग एक तेजतर्रार और इमानदार आईपीएस अधिकारी के रूप में जानते हैं और जिन्होंने अपने उसूलों से कभी समझौता नहीं किया.

मां आभा सिंह ने दिखाई सफलता की राह

अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपनी मां एड. आभा सिंह को दिया. ईशा ने बताया कि उनकी मां कई रात जागकर उनकी तैयारी कराती थी और उनके मार्गदर्शन के बिना एग्जाम पास कर पाना मुश्किल था. गौरतलब है कि आभा सिंह देश की जानी • मानी मानवाधिकार कार्यकर्ता है जिन्होंने इंडियन पोस्टल सर्विसेज की अच्छी खासी नौकरी छोड़ कर समाज सेवा के फील्ड में उतरने का फैसला किया.

वकालत में भी झंडे गाड़े

एडवोकेट ईशा सिंह को अभी कुछ दिन पहले ही उनके कैरियर की बड़ी कामयाबी मिली थी जब उन्होंने मुफ्त में एक केस लड़कर तीन विधवाओं को कोर्ट से 10 लाख रुपये का मुआवजा दिलवाया था. इन विधवाओं के पति 2 साल पहले सेप्टिक टैंक में उतरे थे और दम घुटने से उनकी मौत हो गई थी. जब चारों तरफ गुहार लगाने के बाद उन्हें कोई न्याय नहीं मिला तब तीनो विधवाओं को इंसाफ दिलाने का बीड़ा एडवोकेट ईशा सिंह और उनकी मां आभा सिंह ने उठाया और उन्हें कामयाबी मिली.

Post a Comment

0 Comments