अली घाट मुफ्ती मोहल्ला के सौन्द्रयीकरण के लिए समाजिक संगठन ने उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री को सौपा ज्ञापन
शेख़ नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी ने माननीय मंत्री से अली घाट के सौन्द्रयीकरण की ज़ोरदार मांग की
जौनपुर
शेख़ नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी के प्रबन्धक / सचिव शेख़ अली मंज़र डेज़ी ने प्रदेश सरकार के आवास एवं नियोजन राज्य मंत्री श्री गिरीश चन्द्र यादव से नगर भ्रमण के दौरान मुलाक़ात करके अली घाट मुफ्ती मोहल्ला के सौन्द्रयीकरण के सिलसिले में एक ज्ञापन सौपा, मंत्री महोदय ने ए.एम डेज़ी से वार्तालाप में आश्वासन दिया कि अली घाट के सौन्द्रयीकरण पर गम्भीरता से विचार किया जाएगा मंत्री महोदय ने बताया कि जौनपुर नगर के विकास के प्रति सरकार गम्भीर है इस शहर के ऐताहासिक धरोहरों को संरक्षित किया जा रहा है जिससे पर्यटन की संभावना भविष्य में बढ़ेगी ।इस अवसर पर मंत्री महोदय के साथ जौनपुर नगर के पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह जी ,किरन सिंह एडवोकेट ,जय प्रकाश सिंह, अन्य गणमान्य जन भी उपस्थित थे । शेख़ नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी की ओर से ज्ञापन सौपने वाले प्रतिनिधि मंडल में मोहम्मद हफीज़ ,प्रमोद मौर्या गोरख सत्यम यादव इत्यादि थे ।
0 Comments