क्यादत का निड़र, ईमानदार , बेबाक होना ज़रुरी है । मौलाना सैय्यद सफदर हुसैन ज़ैदी
जौनपुर
ए.एम सनबीम स्कूल उर्दू बाज़ार निकट सब्ज़ी मंड़ी में आयोजित मजलिस को संबोधित करते हुए जामिया इमाम जाफर सादिक़ (अ.स) के मुदीर मौलाना सफदर हुसैन ज़ैदी ने कहा कि अगर क्यादत (लीड़रशीप) ईमानदार , बेबाक , निड़र होगी तो समाज में पारदर्शिता , शुचिता का बोलबाला होगा समाज तरक़्क़ी करेगा मौलाना सफदर ने कहा कि इस्लाम दुनिया में ऐसी व्यवस्था चाहता है जिसमें नेतृत्व शिक्षित बेबाक निड़र लोगों के हाथ में हो कर्बला में इमाम हुसैन (अ.स) ने अपने वक़्त के सबसे बड़े ज़ालिम हुक्मराँ यज़ीद से टक्कर लेकर ये संदेश दिया कि जो अल्लाह से ड़रता है वोह बड़ी से बड़ी ताक़त से टक्कर ले सकता है मजलिस में कर्बला के शहीदों का मसायब पढ़कर इमाम हुसैन (अ.स) उनके साथियों की खेराजे अकीदत पेश किया। मजलिस में ड़ा एबाद अली और उनके हमनवा ने सोज़खानी की , अब्बास हुसैन एहसास , ज़की इलाहाबादी ने पेशखानी की अन्जुमन कौसरिया ने नौहाखानी की मजलिस में मौलाना फज़ले मुमताज़ खाँ , सैय्यद मोहम्मद हसन सदर हुसैनी फोरम इन्डिया , ड़ा.सैय्यद क़मर अब्बास , नवाब सैय्यद नजमुल हसन नजमी , सैय्यद असलम नक्वी , समाजसेवी ए.एम ड़ेज़ी ,सै शाहिद मेहंदी,सै इरशाद ज़ैदी , सैय्यद मुस्तफा शम्सी ,
मौलाना शाने आलम खां , सैय्यद परवेज़ हसन, सैय्यद अहसन नसीर रिज़वी नसीम हैदर एड़वोकेट बेलाल जानी , नासिर रज़ा गुड्डू , मिर्ज़ा रुशैद , सरदार हुसैन , मोहसिन ज़ैदी , अकबर हुसैन ज़ैदी एडवोकेट इत्यादि उपस्थित थे । मजलिस के आयोजक शकील अहमद एवं तहसीन अब्बास सोनी ने मजलिस में शिरकत करने वाले तमाम मोमनीन का शुर्किया अदा किया
0 Comments