जौनपुर की शाही ईदगाह के इमाम हज़रत मौलाना ज़फर अहमद सिद्दीकी के इन्तेक़ाल पर जौनपुर शहर हुआ ग़मगीन
जौनपुर
शाही इमाम मौलाना ज़फर अहमद सिद्दीकी के इन्तेक़ाल पर जौनपुर जनपद में शोक की लहर है शासन , प्रशासन के आला अधिकारी , विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेतागण , समाजिक संगठनों के सदस्य गण तथा विभिन्न धर्म गुरुओं ने उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए जौनपुर जनपद के लिए उनके महत्व पर प्रकाश डालते हुए ख़ेराजे अक़ीदत पेश किया ।
इसी क्रम में हज़रत लुक्का शाह की मज़ार रोडवेज़ तिराहा पर शेख़ नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी की ओर से मौलाना ज़फर के लिए दुआ ए फातेहा ख़ानी की गई उनकी मग़फेरत के लिए दुआ की गई हाफिज़ शकील , समाजसेवी शेख़ अली मंज़र डेज़ी , सैय्यद परवेज़ हसन नेता पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुजाविर लुक्का शाह हफीज़ , बहादुर अली , जावेद , मोहम्मद उमर,छोटू , अन्य लोग उपस्थित थे
हुसैनी फोरम इन्डिया के अध्यक्ष हाजी सैय्यद मोहम्मद हसन , राष्ट्रीय संयोजक इकबाल खाँ मधु , तहसीन अब्बास सोनी , सैय्यद असलम नक्वी , मिर्जा जावेद सुल्तान,सैय्यद अहसन रिज़वी , नासिर रज़ा गुड्डु इत्यादि ने भी मौलाना ज़फर अहमद सिद्दीकी की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया उनके परिवारके प्रति संवेदना व्यक्त की है
0 Comments