Recent Tube

header ads

भ्रष्टाचार मुक्त होगा जिला पंचायत का कार्य: श्रीकला धनंजय सिंह।Don News Express

भ्रष्टाचार मुक्त होगा जिलापंचायत जौनपुर: श्रीकला धनंजय सिंह

 ईमानदारी व पारदर्शिता पूर्ण होगे विकास कार्य , शिक्षा की बुनियादी सुविधाओं व ग्रामीण सड़कों के गुणवत्तापूर्ण निर्माण पर विशेष बल। जिस विश्वास के साथ जौनपुर जनपद  की  सम्मानित जनता व जिला पंचायत के सदस्यों ने हमें यह दायित्व दिया है, हम विश्वास दिलाते है कि जौनपुर जिला पंचायत  भ्रष्टाचार मुक्त होगा  और इसकी  तस्वीर आपको अलग दिखेगी ।उक्त बातें  नवनिर्वाचित जिलापंचायत अध्यक्ष  श्रीकला धनंजय सिंह ने दमोदरा गांव में मां सरस्वती पीजी कॉलेज के प्रबन्धक डा0 चन्दैश सिह द्वारा  आयोजित सम्मान समारोह मे  देर रात  सोमवार को कही ।उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र की ग्रामीण  बस्तियों की सडको का निर्माण  गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराया जायेगा साथ ही प्राथमिक विद्यालयो की बुनियादी सुविधाओं को पूरा कराया जायेगा,नारी शिक्षा व सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ।अंत मे उन्होंने कहा कि आप सब को यदि कही भी जिला पंचायत  की सडको के निर्माण या अन्य किसी निर्माण या कार्य में मानक  व गुणवत्ता में कमी दिखे तो तत्काल अवगत  कराये,निश्चित रुप से दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होगी ।इस अवसर पर श्री महेन्द्रसिंह , मिथलेश सिह, डॉ किरनलता सिह ,ग्राम प्रधान अजीत सिह पिन्टू , उदय प्रकाश सिह,अतुल सिह , राजेश सिह ,सोनू सिह ,मोनू सिह, विनय सिंह,अनिल प्रताप सिंह,धीरज सिंह,विनीत सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments