निकुम्भूपुर में बनेगा भव्य मंदिर
उद्योगपति अशोक सिंह ने किया भूमि पूजन
जौनपुर। जनपद के मड़ियाहूं तहसील अंतर्गत निकुम्भूपुर चतुर्भुजपुर में शनिवार को उद्योग पति और पूर्व प्रत्याशी लोकसभा अशोक सिंह ने मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। गाँव में कोटमरी देवी के मंदिर का निर्माण कार्य होने वाला है। विद्वान पंडितों के द्वारा विधि-विधान से पूजन अर्चन किया गया। एक वार्ता के दौरान जौनपुर समाचार से बात करते हुए उन्होंने कहा कि गाँव में भव्य मंदिर का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। गाँव वालो की मांग थी कि यहाँ पर भव्य मंदिर बने जिसे देखते हुए मैने इस शुभ कार्य की जिम्मेदारी मैंने ली है। श्री सिंह ने बताया कि मंदिर निर्माण में जितना भी खर्च आएगा उसे मैं वहन करूँगा। ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि देवी जी ने मुझे अपनी सेवा के लिए चुना। इसके बाद उन्होंने जिले के लोगो खासकर मड़ियाहूं की जनता से अपील किया कि आप लोग कोरोना काल में बिना मास्क के न निकले। बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले। कोरोना की जंग में देश और जौनपुर की जनता अपना रोल अदा कर। आगे अशोक सिंह ने कहा कि कोरोना काल में गरीबों और जरूरतमंदो के लिए मेरा दरवाजा हमेशा खुला है। विदित हो कि पिछले साल कोरोना में श्री सिंह ने घूम-घूमकर लोगो को भोजन वितरित किया। लाखों मास्क और सेनेटाइजर वितरित किया था। बताते चलें कि इन्ही सामाजिक कार्यो की वजह से अशोक सिंह जिले के हर व्यक्ति के दिलों में बस गए हैं।
0 Comments