Recent Tube

header ads

कांग्रेस नेता एवं सम्पादक साजिद हमीद का निधन,शोक की लहर।Don News Express

जौनपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं वरिष्ठ पत्रकारसाप्ताहिक प्रतिबिम्ब के सम्पादक साजिद हमीद का आज रात 08 बजे के आसपास निधन हो गया है। पत्रकार के निधन से जौनपुर का पूरा पत्रकार जगत शोका कुल हो गया है। 
खबर है कि आज सायं काल उनकी तबियत खराब हुई और सांस लेने में खासी तकलीफ हुई परिजन चिकित्सक से उपचार का अनुरोध करते तब तक साजिद हमीद ने दुनियां को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर आते ही प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य, महामंत्री शम्भू नाथ सिंह एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के हसनैन कमर दीपू, राकेश कान्त पाण्डेय, फूलचन्द यादव, लोलारक दूबे, राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह दीपक सिंह रिन्कू आदि पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।

Post a Comment

0 Comments