दो भाइयों को मारकर घायल करने वाले पुलिस की पकड़ से बाहर
घर पर चढ़कर रोज दे रहे धमकी
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मातापुर मोहल्ले में मकर संक्रांति के दिन दो चक्र में प्रेम चन्द्र व धर्मेंद्र पटेल त्योहार मना रहे थे, इस बीच आधा दर्जन शराबी नशे में धुत होकर इनके घर पर धावा बोल दिए। इनमें तीन नामजद व आधा दर्जन अज्ञात हैं। पुलिस को धता बताते हुए वह रोज धमकी भी दे रहे।
विवरण के मुताबिक गुरुवार की सुबह प्रेमचन्द्र पटेल घर पर त्योहार मना रहे थे इस बीच दीपक, विशाल और हर्ष सिंह तीन युवक नशे में हुड़दंग मचाते हुए प्रेमचन्द्र के घर पर खड़े हो गए। उन्होंने मना किया तो गली गलौच पर उतर गए। इस बीच तीनों अन्य युवकों के साथ हाथापाई से मारपीट पर उतर गए। आसपास के लोगों ने जबतक छुड़ाया तब तक प्रेमचन्द्र घायल हो गए। उनके चेहरे व सिर में गम्भीर चोट आई। इन्हें जिला अस्पताल ले गए और महिलाओं ने 112 नम्बर डायल किया तो पुलिस के आने से पूर्व सब भाग गए।
शाम को पुलिस थाने में एफआईआर लिखाकर प्रेमचन्द्र के भाई धर्मेंद्र लौट रहे थे तो वही तीन व आधा दर्जन युवक उन्हें घर के पास घेरकर हमला कर दिया। धमकी दी कि थाना पुलिस कुछ नहीं करेगा, हम अपने पैसे का पीते हैं, पुलिस धंदे में हफ्ता लेती है। कोई कुछ नहीं कर सकता। दोनों घायल भाई अब थाने का चक्कर लगा रहे और लफंगे धमकी देते फिर रहे। परिवार सहमा है।वही एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस कानूनी कार्यवाही करने में जुटी है।
0 Comments