जौनपुर उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल के नेतृत्व में बाट तथा माप विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक ज्योत्सना श्रीवास्तव से मिला जिसमें व्यापारियों की छोटे छोटे कई समस्याओं को लेकर चर्चा हुई !
प्रतिनिधिमंडल में शामिल उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री सोमेश्वर केसरवानी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नवंबर में कुछ नए नियम लागू करने के परिपेक्ष में संपूर्ण जानकारी मांगी और नगर में रजिस्ट्रेशन को लेकर जो समस्या है उसको अविलंब दूर करने के लिए कहा !
वरिष्ठ निरीक्षक ज्योत्सना श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे प्रदेश में बाट तथा माप विभाग को नवंबर माह से कुछ नए आदेश जारी किए गए हैं जिनको मार्च तक पूरे जनपद में संपूर्ण रूप से लागू करना है,
नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने कहां की कोरोना काल में व्यापारी बहुत परेशान है इस समय नियमों में परिवर्तन कर व्यापारियों को परेशान करने का कार्य किया जा रहा है, नए नियम में कई खामियां हैं जिसे दूर करने की जरूरत है इसके लिए जिलाधिकारी महोदय से भी मिला जाएगा और जिला अध्यक्ष दिनेश टंडन के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम बिहारी मिश्रा जी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी तक व्यापारियों की समस्याएं को पहुंचाया जाएगा नए नियम में जो कमियां है वह दूर होना चाहिए !
जिला महामंत्री रामकुमार साहू और अनाज व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय केडिया ने संयुक्त रूप से कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का निवारण करना व्यापार मंडल का कार्य होता है और जो भी समस्या इधर बीच नगर के व्यापारियों को विभाग से आया है उसे अविलंब दूर किया जाएगा, प्रतिनिधिमंडल में नगर महामंत्री उत्तरी आनंद कुमार साहू, बर्तन व्यवसाई संघ के अध्यक्ष शैलेश गुप्त, कोषाध्यक्ष रामजी, अनाज व्यापार संघ के महामंत्री योगेश साहू, मुन्ना लाल अग्रहरि, दिनेश श्रीवास्तव, कैलाश गुप्ता आदि लोग शामिल रहे !
0 Comments