सुईथाकला ।देश की सत्ता पर काबिज मोदी सरकार पूंजीपतियों के हाथों देश के किसानों को गुलाम बनाना चाहती है, इस सरकार का हर कानून उद्योगपतियों के फायदे के लिए ही बनाया जा रहा है। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने क्षेत्र के अशोकपुरखुर्द गांव में बुद्धवार को संगठन सृजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए कही। कांग्रेस जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने पार्टी कार्यकर्ताओ को गांव गांव, घर घर जाकर पार्टी के सिद्धान्तो से किसानों, नौजवानो को अवगत कराते हुए मजबूत एवं सक्रिय बूथ संगठन बनाये जाने की बात कहते हुए बताया कि देश भाजपा के कुशासन से ऊब चुका है,इस सरकार ने झूठ पर झूठ बोलकर अपनी विश्वसनीयता ही समाप्त कर दी है।छात्र, किसान, व्यापारी आदि सभी लोग रोजी रोजगार के लिए परेशान हैं,किंतु सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर नाच रही है। देश की जनता कांग्रेस पार्टी की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है। कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिना मजबूत संगठन के चुनाव जीतना मुश्किल है। पार्टी कार्यकर्ता हर गांव में तीस लोगों का मजबूत संगठन तैयार करें। साथ ही सरकार की जन विरोधी नीतियों से जनता को अवगत करायें। कांग्रेस पार्टी के इस सम्मेलन में एक दर्जन लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की। सदस्यता लेने वालों में राकेश यादव,प्रदीप गौतम,नंदलाल पांडेय,कमल यादव समरजीत गौतम प्रमुख रुप से रहे। इस मौके पर हौशिला प्रसाद उपाध्याय,आलोक वर्मा,रविन्द्र यादव,प्रेमप्रकाश वर्मा, लालबहादुर पांडेय,शमीम अंसारी, हरीराम पाल, देवीप्रसाद वर्मा, दिवाकर पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस कमेटी सुइथाकला के अध्यक्ष विजय प्रकाश वर्मा तथा संचालन आजम जैदी ने किया।
0 Comments