धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को चोरी के मोटरसाइकिल और तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया और आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद बदमाशों को जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष रामप्रवेश कुशवाहा ने बताया कि वरिष्ठ उप निरीक्षक राघवेंद्र बहादुर सिंह अपने हमराहियों के साथ मैरा दखान नहर की पुलिया के पास चेकिंग कर रहे थे तभी एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखे। जिन्हें रुकने का इशारा करने पर भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पर पुलिस टीम ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक तमंचा एक जिंदा कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपना नाम बृजेश सिंह पुत्र शेषनाथ व प्रमोद सिंह पुत्र हरि नाथ सिंह निवासी इरना गोकुलपुर थाना दीदारगंज, आजमगढ़ बताया। आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद चालान कर बदमाशों को जेल भेज दिया गया
0 Comments