Recent Tube

header ads

जौनपुर: ज़िले की पहली महिला लेफ्टिनेंट,वरिष्ठ पत्रकार हसनैन कमर दीपू की माता का निधन,जिले में शोक की लहर।Don News Express


 

नगर के बलुआघाट निवासी सैय्यद इक़बाल क़मर की पत्नी हुसेनाबेगम मुस्लिम समुदाय से होने के बावजूद पढ़ाई लिखाई और सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर भागीदारी करती रही है , बी एच यू वाराणसी से पढ़ाई पूरी करने के बाद राजकीय इंटर कॉलेज सोनभद्र में बतौर प्रवक्ता पद पर कार्यभार ग्रहण किया , 1990 में तबादला कराकर जौनपुर आ गई थी ,  सन 2004 में उन्होंने में ग्वालियर से लेफ्टनेंट का कोर्स किया उसके बाद उन्हें 30 यूपी गर्ल्स बटालियन एन सी सी का भी कार्यभार मिल गया , सन 2012 में स्व 0 हुसैना बेगम जी जी आई सी की प्रिंसिपल बन गई दुर्भाग्य से इसी बीच तबियत खराब होने के कारण यह पद उन्हें छोड़ना पड़ा , 2014 में रिटायर्ड हो गई ,उनके सामाजिक कार्यो को देखते हुए लायन्स क्लब गोमती समेत कई संस्थाओ ने सम्मानित भी किया था ।

आज उनके निधन के बाद शिक्षा जगत , पत्रकार , समाजसेवी संगठन से जुड़े लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है ।

आज शाम 6 बजे बलुवाघाट में मिट्टी दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments