नगर के बलुआघाट निवासी सैय्यद इक़बाल क़मर की पत्नी हुसेनाबेगम मुस्लिम समुदाय से होने के बावजूद पढ़ाई लिखाई और सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर भागीदारी करती रही है , बी एच यू वाराणसी से पढ़ाई पूरी करने के बाद राजकीय इंटर कॉलेज सोनभद्र में बतौर प्रवक्ता पद पर कार्यभार ग्रहण किया , 1990 में तबादला कराकर जौनपुर आ गई थी , सन 2004 में उन्होंने में ग्वालियर से लेफ्टनेंट का कोर्स किया उसके बाद उन्हें 30 यूपी गर्ल्स बटालियन एन सी सी का भी कार्यभार मिल गया , सन 2012 में स्व 0 हुसैना बेगम जी जी आई सी की प्रिंसिपल बन गई दुर्भाग्य से इसी बीच तबियत खराब होने के कारण यह पद उन्हें छोड़ना पड़ा , 2014 में रिटायर्ड हो गई ,उनके सामाजिक कार्यो को देखते हुए लायन्स क्लब गोमती समेत कई संस्थाओ ने सम्मानित भी किया था ।
आज उनके निधन के बाद शिक्षा जगत , पत्रकार , समाजसेवी संगठन से जुड़े लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है ।
आज शाम 6 बजे बलुवाघाट में मिट्टी दी जाएगी।
0 Comments