लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सिटी रेलवे स्टेशन पर उस समय भगदड़ मच गयी जब रिजर्वेशन काउंटर रुम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।आग लगते ही पूरे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी हालांकि कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारण रिजर्वेशन का कार्य पूरी तरह ठप्प हो गया है। स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार उपाध्याय ने इसकी सूचना लखनऊ भेज दी गई है।
सोमवार को दिन में करीब 12 बजे रिजर्वेशन रूम में लगे बिजली के पैनल में आग लग गई। आग लगते ही पूरे स्टेशन पर हड़कम्प मच गया। कर्मचारियों ने आग बुझाने के लिए रखे गए सिलेंडर का प्रयोग करके आग पर काबू कर लिया अन्यथा रेलवे विभाग को भारी नुकसान हो सकता था। फिलहाल रिजर्वेशन का कार्य पूरी तरह से ठप्प हो गया है। सिटी रेलवे स्टेशन का बिजली का पैनल रिजर्वेशन रुम में लगा हुआ है यही से पूरे स्टेशन पर बिजली की सप्लाई होती है। अक्सर उसमे खामियों के चलते स्पार्किंग होती रहती है जिससे कर्मचारी हर समय अपनी जान हथेली पर लेकर कार्य करते है यदि समय रहते बिजली का पैनल यहां से नही हटाया तो आने वाले समय मे बड़ी घटना हो सकती है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कि स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार उपाध्याय ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से पैनल में आग लग जाने के कारण घटना हुई है। उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। मौके पर बिजली विभाग की टीम ने आकर सब ठीक कर दिया है कोई हताहत नहीं है कोई नुकसान भी नहीं है।
0 Comments