जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। जहां सगी भतीजी अपने ही चाचा को दिल दे बैठी जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। बताते हैं कि थाना क्षेत्र के एक गांव में चाचा-भतीजी ने रिश्तों की डोर तार-तार कर दी। मामला लोगों की नजर में तब आया जब चाचा की शादी के लिए बिरादरी के देखुआर लोग आये। शादी तय होने वाली थी कि तभी भतीजी ने चाचा को शादी से मना करने लगी और लोगों को अपनी बात बताई। जिसकी जानकारी होते ही स्वजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई और किशोरी को समझाने लगे लेकिन मामला न बना और भतीजी ने डायल पुलिस को सूचना कर दिया।

0 Comments